अब 500 रुपये में ऑनलाइन कोरोना का इलाज करेंगे चिकित्सक

बक्सर अभी तक सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज हो रहा था। लेकिन अब निजी चिकित्साल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:58 PM (IST)
अब 500 रुपये में ऑनलाइन कोरोना का इलाज करेंगे चिकित्सक
अब 500 रुपये में ऑनलाइन कोरोना का इलाज करेंगे चिकित्सक

बक्सर : अभी तक सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज हो रहा था। लेकिन अब निजी चिकित्सालयों में भी इसका इलाज संभव हो सकेगा। इसके लिए शहर के दो अस्पतालों को जहां अधिकृत किया गया है। वहीं, शहर के पांच चिकित्सकों ने आउटडोर में मरीजों को परामर्श देने के लिए हामी भरी है। उक्त आशय की जानकारी सिविल सर्जन डॉ.जितेन्द्र नाथ ने दी।

इन चिकित्सकों ने ऑनलाइन मरीज को परामर्श देने पर उसका शुल्क 500 रुपये और शारीरिक रूप से परीक्षण करने पर एक हजार रुपये निर्धारित किया है। सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी व्यवस्था से अलग अब निजी क्लीनिक एवं अस्पतालों में भी कोविड-19 के मरीजों का इलाज हो सकेगा। इसके लिए चिकित्सकों को अधिकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के चिकित्सक डॉ.महेन्द्र प्रसाद, डॉ.पी के पांडेय, डॉ.बी के सिंह, डॉ.विनोद कुमार एवं डॉ.ए के सिंह ने निजी चिकित्सक के रूप कोरोना के इलाज एवं उसका परामर्श देने की तैयारी की है। हालांकि, ये सभी चिकित्सक मरीजों को अपने यहां भर्ती नहीं कर सकते हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज करने वालों में दो ही अस्पताल अधिकृत हुए हैं, जिसमें मां शिवरात्रि एवं बी के ग्लोबल शामिल हैं। ये निजी चिकित्सक केवल मरीजों को परामर्श देंगे। इसके लिए विभाग ने इनका शुल्क भी निर्धारित कर दिया है।

इन पांच चिकित्सकों के यहां ले सकते हैं कोविड पर परामर्श

नाम मोबाइल नंबर

1. डॉ.महेन्द्र प्रसाद 9431084059

2. डॉ.पी के पांडेय 7042853399

3. डॉ.बी के सिंह 9971152517

4. डॉ.विनोद कुमार 9135256815

5. डॉ. ए के सिंह 9835880766

chat bot
आपका साथी