नौ हजार नए राशनकार्ड विभागी पोर्टल पर अपलोड

बक्सर कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जरूर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:39 PM (IST)
नौ हजार नए राशनकार्ड विभागी पोर्टल पर अपलोड
नौ हजार नए राशनकार्ड विभागी पोर्टल पर अपलोड

बक्सर : कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जरूरतमंदों को राशन कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड से वंचितों के सर्वेक्षण के उपरांत जीविका द्वारा गत 20 मई तक भेजी गई सूची की छानबीन के बाद अनुमंडल कार्यालय में नए राशन कार्ड निर्माण एवं विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का काम जोरों पर है। डुमरांव अनुमंडल में 34 हजार नया राशन कार्ड निर्माण कार्य जारी है। इनमें नौ हजार को विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

जीविका द्वारा डुमरांव प्रखण्ड क्षेत्र से 7128, ब्रह्मपुर से 7650, चक्की से 1570, चौगाई से 3100, नावानगर से 5595, सिमरी से 6400, केसठ से 2150 नए राशन कार्ड का आवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेजा गया है। वहीं, डुमरांव नगर परिषद द्वारा 2780 नए राशन कार्ड को आवेदन भेजा गया है। नए राशन कार्ड निर्माण कार्य अनुमंडलाधिकारी हरेन्द्र राम के नेतृत्व में अपर अनुमंडलाधिकारी धनंजय त्रिपाठी एवं अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार की देखरेख में जोरों पर है। अब तक करीब 9 हजार नए राशन कार्ड संबंधित विभाग के पोर्टल पर लोड किए जा चुका हैं।

chat bot
आपका साथी