प्रवासियों के नौ हजार बच्चों का स्कूलों में होगा नामांकन

बक्सर सर्वशिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:30 PM (IST)
प्रवासियों के नौ हजार बच्चों का स्कूलों में होगा नामांकन
प्रवासियों के नौ हजार बच्चों का स्कूलों में होगा नामांकन

बक्सर : सर्वशिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सह माध्यमिक शिक्षा सह सर्वशिक्षा राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नामांकन पखवारा में चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। पहले पखवारे में प्रवासियों के नौ हजार बच्चे सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए चिह्नित किए गए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में 1 से 15 तारीख तक नामांकन पखवारा में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को नामांकित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जितने भी प्रवासी आए हुए हैं उन सभी के बच्चों का नामांकन कराया जाना है। इसके लिए डोर टू डोर नामांकन करने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड साधन सेवी को निर्देश दिया गया। साथ ही, जो बच्चे सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित किए गए हैं, उन बच्चों के घर घर जाकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक नामांकन करें ऐसा निर्देश दिया गया। डीपीओ ने बताया कि सर्वेक्षण में चिन्हित सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ ने बताया कि जिले में 46 ऐसे विद्यालय हैं जिनमें छात्र-छात्राओं का नामांकन 40 से भी कम है। उन सभी विद्यालयों में विशेष रूप से नामांकन कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह हिदायत दी गई कि अगर इन विद्यालयों में 50 या उससे अधिक बच्चे नामांकित नहीं होंगे तो अगस्त माह से उन विद्यालयों को बंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया जिले के 42 मध्य विद्यालय जहां नौवीं कक्षा प्रारंभ की जानी है, उन विद्यालयों में भी ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराया जाए। इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया। बैठक में सभी प्रखंडों के बीइओ के अलावा सभी प्रखंडों के मुख्य बीआरपी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी