बयासी पुल से मिलेगा एनएच-84 को संपर्क, बलिया जाना होगा आसान

बक्सर यूपी के बयासी में बक्सर को बलिया से जोड़ने वाला जनेश्वर मिश्र पुल का संपर्क पथ राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:10 PM (IST)
बयासी पुल से मिलेगा एनएच-84 को संपर्क, बलिया जाना होगा आसान
बयासी पुल से मिलेगा एनएच-84 को संपर्क, बलिया जाना होगा आसान

बक्सर : यूपी के बयासी में बक्सर को बलिया से जोड़ने वाला जनेश्वर मिश्र पुल का संपर्क पथ राष्ट्रीय राजमार्ग 84 से जुड़ेगा। एनएच-84 पर बक्सर-पटना फोरलेन मार्ग बन रहा है और कुंवर सिंह पुल के रास्ते यह लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ रहा है। ऐसे में बयासी पुल का संपर्क इस पथ से जुड़ने से जिले के दियारा इलाके बलिया से सीधे जुड़ जाएंगे और छपरा एवं उत्तर विहार जाना भी आसान हो जाएगा।

बयासी पुल को एनएच 84 तक जोड़ने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी को पत्र लिखा था। जिस पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग को भेज दिया है। यह जानकारी परिवहन मंत्री ने खुद पत्र के जरिए दी है। भाजपा किसान मोर्चा और पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में एक रूपरेखा से बलिया के सांसद को अवगत कराया था। जिसमें बयासी पुल को शिवपुर दियारा, चमरहा खुर्द, नंदपुर सेमरा डीह बाबा स्थान से निमेज में एनएच-84 से सड़क को जोड़ने का सुझाव दिया था। इसी पत्र को परिवहन मंत्री के पास सांसद ने प्रेषित किया था। जिले का दियारा क्षेत्र सड़क संपर्क के अभाव के कारण अब भी उपेक्षाति है। बयासी पुल बनने के बाद भी जिले के दियारा इलाकों से इसकी कनेब्टिविटी नहीं हुई है। जबकि, सब्जी और दुग्ध उत्पाद के लिए दियारा जाना जाता है, लेकिन सड़क के अभाव में यहां के उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं। मनोज सिंह ने बताया कि यह सड़क बनने से बक्सर के साथ बलिया के लोगों को भी फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी