नाली निर्माण विवाद में पिसे नया भोजपुर के व्यवसायी

बक्सर नया भोजपुर स्थित पकवा इनार चौक पर नाली निर्माण के विवाद में व्यवसाय प्रभावित है। इस रास्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:50 PM (IST)
नाली निर्माण विवाद में पिसे नया भोजपुर के व्यवसायी
नाली निर्माण विवाद में पिसे नया भोजपुर के व्यवसायी

बक्सर : नया भोजपुर स्थित पकवा इनार चौक पर नाली निर्माण के विवाद में व्यवसाय प्रभावित है। इस रास्ते आने-जानेवाले लोगों को भी परेशानी होती है। नाली निर्माण अधर में लटकने से आम लोग और दुकानदारों की मुश्किल बढ़ गई है। नाली निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के किनारे कराया जा रहा है। नया भोजपुर चौक से डुमरी रोड में पूरब की तरफ नाली निर्माण पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बचन सिंह यादव ने रोक लगाई है।

मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि पिछले साल अप्रैल महीना में पंचायत के 14वें वित्त से 1670 फीट लंबी नाली की मरम्मती करीब 10 लाख रुपये की लागत से कराई गई है। पिछले साल नाली को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा बगैर किसी से पूछताछ किए जेसीबी से तोड़ दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि ईट निर्मित नाली तोड़कर कंक्रीट का नाली बन जाने के बाद पंचायत से बनी ईट नाली का अस्तित्व मिट जाएगा। जिससे यह साबित करना मुश्किल हो जाएगा कि यहां पंचायत से बनी कोई नाली थी। उधर, पीडब्ल्यूडी की कार्य एजेंसी कवलजीत सिंह कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जेसीबी चालक तथा मजदूरों द्वारा बगैर पूछताछ किए नाली को तोड़ दिया गया है। पिछले 20 दिनों से नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे पर काम नहीं होने से दुकानदारों को परेशानी हो रही है। अब समस्या यह है कि नाली निर्माण की दिशा में न तो ठेकेदार सामने आ रहे हैं, न ही पंचायत स्तर पर काम किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

chat bot
आपका साथी