गंगा पुल हादसा के बाद लापता युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ

बक्सर रविवार की शाम गंगा पुल पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद से बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 09:35 PM (IST)
गंगा पुल हादसा के बाद लापता युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ
गंगा पुल हादसा के बाद लापता युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ

बक्सर : रविवार की शाम गंगा पुल पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद से बाइक पर सवार दूसरे युवक के बारे में अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसा के दौरान उसी बाइक पर उक्त युवक भी सवार था और टक्कर के दौरान वह बाइक से उछल कर दूर जा गिरा था। रात भर आसपास तलाश के बाद आज सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा लापता युवक की गंगा में तलाश जारी है। बताया जाता है कि रविवार की शाम सात बजे यूपी से बाइक द्वारा अहिरौली निवासी विनोद कुमार का पुत्र रोहित कुमार और अहिरौली के चौकीदार रंगलाल यादव का पुत्र विकास कुमार एक ही साथ अपने घर जाने के लिए आ रहे थे। तभी गंगा पुल के आखिरी छोर पर पहुंचते ही अनियंत्रित पिकअप ने दाहिनी ओर जाकर बाइक सवार युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसा में रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरे युवक विकास को टक्कर के बाद उपर उछलते लोगों ने देखा था। उसके बाद से विकास की लगातार तलाश होती रही पर अब तक उसका कही पता नहीं चला। हादसा के बाद अभी भी घटनास्थल पर ही विकास की चप्पल पड़ी है। इस बीच सारी रात विकास की आसपास के क्षेत्र में खोजबीन चलती रही,बावजूद इसके सुबह तक कोई पता नहीं चलने के बाद नगर थाना की पुलिस टीम के साथ एनडीआरएफ की टीम द्वारा पूरे दिन गंगा नदी में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, शाम होने तक चलते रहे तलाश के बावजूद विकास के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

बताते चलें कि रविवार की शाम सात बजे यूपी की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को बक्सर से यूपी जा रहे अनियंत्रित पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने खूब बवाल काटा और जमकर पथराव के साथ ही मौके पर मौजूद पिकअप को आग के हवाले कर दिया था। भीड़ को उग्र देखते हुए पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचने का साहस नहीं जुटा सकी थी। कुछ देर बाद जब भीड़ का गुस्सा शांत हुआ तब घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच घटना के बाद से ही दूसरे युवक की तलाश जारी है, पर अबतक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी