भारी मात्रा में शराब पकड़ने में मुफस्सिल पुलिस को मिली कामयाबी

बक्सर शराब व तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस महकमा द्वारा अनेकों बार अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:49 PM (IST)
भारी मात्रा में शराब पकड़ने में मुफस्सिल पुलिस को मिली कामयाबी
भारी मात्रा में शराब पकड़ने में मुफस्सिल पुलिस को मिली कामयाबी

बक्सर : शराब व तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस महकमा द्वारा अनेकों बार अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत शराब व शराबी के अलावा तस्कर भी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा रहे है। मगर तस्करी के धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शराब तस्करी परवान पर है। गांव-गांव में तस्करी कर शराब पहुंचाई जा रही है।

शनिवार को मुफस्सिल पुलिस को तस्करी की भारी मात्रा में शराब पकड़ने में कामयाबी मिली। इस दौरान शराब के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान कर ली गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के पाण्डेयपट्टी ने तस्करी की शराब लायी गई है, जिसे बहुत जल्द ठिकाने लगा दिया जाएगा। इटाढ़ी गुमटी चौकी इंचार्ज बिगाउ राम व एस आई नन्दू कुमार के साथ पुलिस बल सूचना वाले स्थल पर पहुंचे, जहां पांडेयपटटी के संत थॉमस स्कूल के समीप सड़क किनारे कुछ लोगो को देखा गया। पुलिस पहुंची तब तक दो तस्कर भाग खड़े हुए। वहीं, एक को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद पकड़ाए तस्कर ने छुपाई गई शराब की बोतलों से भरे बैग के बारे में बताया। जहां से पांच बैग बरामद किये गए। शराब व तस्कर को थाने लाया गया। शराब की गिनती की गई। जिसमें 750 एम एल की कुल 12 बोतल व एक 375 एम एल की अंग्रेजी शराब तथा 180 एम एल की 88 टेट्रा पैक 8 पी एम व 200 एम एल की 88 शीशी देशी शराब बरामद की गई। तस्कर के संबंध में बताया कि नई बाजार का रहने वाला मोनू अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने बताया कि इसमें शामिल अन्य भागे दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है। इन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर छापामारी में मिश्रवलिया घाट से तस्करी की शराब के साथ एक मोपेड बाइक बरामद की गई। वहीं, तस्कर पुलिस के आते देख मोपेड बाइक व शराब से भरे बैग को छोड़ भाग खड़ा हुआ। हालांकि, पुलिस शराब से भरे बैग की गिनती नहीं की थी।

chat bot
आपका साथी