टिकट बुकिग से ज्यादा लोग कैंसिल कराने पहुंच रहे स्टेशन

बक्सर एक जून से ट्रेनों के परिचालन शुरू होने को लेकर 22 मई से रेलवे द्वारा टिकट बुकिग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:02 PM (IST)
टिकट बुकिग से ज्यादा लोग कैंसिल कराने पहुंच रहे स्टेशन
टिकट बुकिग से ज्यादा लोग कैंसिल कराने पहुंच रहे स्टेशन

बक्सर : एक जून से ट्रेनों के परिचालन शुरू होने को लेकर 22 मई से रेलवे द्वारा टिकट बुकिग काउंटर खोल दिया है। लेकिन, ट्रेनों के टिकट बुक करने वालों से अधिक यात्री टिकट रिटर्न करने पहुंच रहे हैं। स्थानीय स्टेशन के टिकट बुकिग क्लर्क ने बताया कि ट्रेनों से दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जाने वाले यात्रियों की संख्या कम है। लेकिन, पूर्व में जो टिकट बुक हुए हैं, उसे कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है।

विदित हो कि ट्रेनों का परिचालन एक जून से शुरू हो रहा है। जिसमें सीटों की बुकिग को लेकर रेलवे बोर्ड ने 22 मई से ही टिकटों की बुकिग शुरू कर दी गई है। आइआरसीटी ने ऑनलाइन टिकट बुकिग सेवा भी शुरू कर दी है। जिससे यात्री काउंटर टिकट से अधिक ऑनलाइन टिकट बुकिग करा रहे हैं। अब काउंटर पर टिकट बुकिग से अधिक कैंसिल करने वाले ही यात्री पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि, लॉकडाउन से पहले लोग अपनी यात्रा को के लिए टिकट बुक कराए थे। इसी दौरान 23 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी ट्रेनों को रद कर दिया गया था। रेलवे द्वारा एलान किया गया था कि जुलाई तक सभी का टिकट कैंसिल कर पैसे वापस कर दिए जाएंगे। टिकट काउंटर खुलने के तीन बाद टिकट कैंसिल करने की कवायद शुरू हुई। पहले ही दिन पचास से अधिक यात्री अपना टिकट कैंसिल कराए हैं।

chat bot
आपका साथी