दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों के उपकरण राख

बक्सर शुक्रवार की दोपहर पुराना भोजपुर में एक इलेक्ट्रानिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:51 PM (IST)
दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों के उपकरण राख
दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों के उपकरण राख

बक्सर : शुक्रवार की दोपहर पुराना भोजपुर में एक इलेक्ट्रानिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रिक सामान जलकर नष्ट हो गए। आग पर काबू पाने में तीन दमकल को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। अगलगी की इस घटना ने भयंकर तबाही मचाई है। स्थानीय लोगों की तत्परता तथा समय पर दमकल वाहन के पहुंच जाने से आसपास के घर और दुकान में आग नहीं पकड़ पाई। वरना बहुत बड़ा हादसा होना तय था।

आग उसी कटरे में संचालित हो रहे मोटर पा‌र्ट्स दुकान के साथ ही पूरे मकान में तेजी से फैल गई। मकान में आग व धुंआ के बहुत तेज गुब्बार निकलने से किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। जैसे तैसे कर घर के अंदर फंसे लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड की दो छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। स्थिति की गंभीरता को देख फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी को तत्काल मौके पर बुलाया गया। अगलगी की इस घटना की सूचना बिजली कंपनी व नया भोजपुर ओपी पुलिस को भी दी गई। दुकानदार दिनेश शाह का कहना है कि इस घटना में करीब 20 लाख रूपए मूल्य के सामान जले हैं। अगलगी की यह घटना पुराना भोजपुर आरा रोड में सुनिधि इलेक्ट्रानिक व मोटर पा‌र्ट्स नामक दुकान में घटी है। यह दुकान भोजपुर के ही दिनेश साह की है। जो कन्हैया प्रसाद के घर में किराए पर दुकान चलाता है। दुकानदार दिनेश ने बताया कि दोपहर में उसके इलेक्ट्रानिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन यह बहुत तेजी से फैली तथा मोटर पा‌र्ट्स की दुकान के साथ ही देखते देखते पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। उस दौरान मकान मालिक के घर में ऊपर में सभी सदस्य मौजूद थे। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही पूरा मकान धुआं से भर गया था।

chat bot
आपका साथी