मतगणना के लिए सजधज कर तैयार हुई बाजार समिति, आज आएगा केसठ एवं नावानगर का परिणाम

बक्सर पंचम चरण के अंतर्गत जिले के केसठ एवं नावानगर प्रखंड में हुए मतदान के बाद इवीएम एवं ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:48 PM (IST)
मतगणना के लिए सजधज कर तैयार हुई बाजार समिति, आज आएगा केसठ एवं नावानगर का परिणाम
मतगणना के लिए सजधज कर तैयार हुई बाजार समिति, आज आएगा केसठ एवं नावानगर का परिणाम

बक्सर : पंचम चरण के अंतर्गत जिले के केसठ एवं नावानगर प्रखंड में हुए मतदान के बाद इवीएम एवं बैलेट बाक्स में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत आज मंगलवार को खुलेगी। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अब किस-किस प्रत्याशी के पक्ष में उन्होंने फैसला सुनाया है इसका खुलासा मंगलवार से शुरू मतगणना में होगा। इस दौरान प्रत्याशियों को उनका मेहनताना मिलेगा और जनता को उनका प्रतिनिधि। सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा। इस दौरान इवीएम एवं बैलेट बाक्स की गिनती एक साथ होगी। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। कहा गया है कि मतगणना में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी निष्पक्ष रूप से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे ताकि, बाद में आयोग की जांच या चुनाव याचिका में मतगणना में संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मियों की निष्पक्षता पर कोई प्रश्न न खड़ा हो। कहा गया है कि मतगणना परिसर में या मतगणना कक्ष में प्रत्याशी एवं उसके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता ही जा सकते हैं एवं मतगणना का कार्य देख सकते हैं। इनके अतिरिक्त किसी को भी मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अलग-अलग हाल में होगी अलग-अलग पदों की गिनती

मतगणना के लिए प्रशासन ने अलग-अलग हाल का निर्धारण कर दिया है। इसके तहत बाजार समिति स्थित मतगणना हाल 1 में जिला परिषद सदस्य, 2 में ग्राम पंचायत मुखिया, 3 में पंचायत समिति सदस्य तथा 4 में ग्राम पंचायत सदस्य की गिनती हागी। वहीं, ग्राम कचहरी पंच एवं सरपंच की काउंटिग मतगणना हॉल - 5 में की जाएगी। बताया जाता है पंचायतों की काउंटिग बारी-बारी से पंचायतवार की जाएगी। एक पंचायत की गिनती पूरी होने के बाद दूसरे पंचायत की गिनती शुरू होगी। आधे घंटे में आने लगेगा परिणाम, सबसे पहले आएगा वार्ड सदस्य का रिजल्ट

मतगणना का परिणाम आधा घंटा से 40 मिनट में आने लगेगा। बताया जाता है कि एक पंचायत की गिनती अमूमन आधा घंटा से चालीस मिनट में हो जाएगी। मतलब जिस पंचायत की काउंटिग शुरू होगी, उसकी काउंटिग शुरू होने के बाद आधा घंटा से चालीस मिनट के बाद परिणाम सामने आ जाएगा। हालांकि, इसमें भी सबसे पहले वार्ड सदस्य का रिजल्ट सामने आएगा। चूंकि, वार्ड सदस्य का वोट एक ही इवीएम में दर्ज होगा। ऐसे में उनका रिजल्ट सबसे पहले आएगा। सुबह 8 बजे से केसठ और नावानगर की 12 बजे से होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दोनों प्रखंडों के मतों की गिनती का काम चार घंटे के अंतराल पर अलग-अलग समय पर शुरू किया जाएगा। इस बाबत आयोग का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने कहा है कि एक ही साथ दोनों प्रखंडों की गिनती करना संभव नहीं है, लिहाजा, सबसे पहले सुबह आठ बजे से केसठ प्रखंड में हुए मतदान से प्राप्त मतों की गिनती शुरू की जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से नावानगर प्रखंड के मतदान की गणना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी