रेल ट्रैक के जवाइन्टर में खराबी, 45 मिनट परिचालन ठप

बक्सर दानापुर-डीडीयू रेलखंड के चौसा स्टेशन स्थित कर्मनाशा पुल के समीप डाउन ट्रैक के जव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:47 PM (IST)
रेल ट्रैक के जवाइन्टर में खराबी, 45 मिनट परिचालन ठप
रेल ट्रैक के जवाइन्टर में खराबी, 45 मिनट परिचालन ठप

बक्सर : दानापुर-डीडीयू रेलखंड के चौसा स्टेशन स्थित कर्मनाशा पुल के समीप डाउन ट्रैक के जवाइंटर में तकनीकी खराबी के कारण डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया। ट्रैक सही नहीं रहने के कारण 03254 डाउन ट्रेन को करीब 45 मिनट तक पुल के समीप ही खड़ी कर दी गई थी। ट्रैक सही होने के बाद पुन: जब परिचालन बहाल हुआ तब ट्रेन वहां से खुली।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह सात बजे के करीब की है। तब ड्यूटी कर रहे किसी गैंग मैन को अचानक डाउन ट्रैक के जवाइंटर में तकनीकी खराबी नजर आते ही उसने इसकी सूचना केबिन मैन को दी। केबिन मैन द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देते ही यह खबर आग की तरह फैल गई। उन्होंने तत्काल ट्रैक पर आ रही 03254 डाउन ट्रेन के चालक को ट्रेन खड़ी करने को कहा। तब तक बेहद करीब आ चुकी ट्रेन को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए कर्मनाशा पुल के ठीक पहले रोकने में सफल रहा। इस बीच जवाइंटर में आई खराबी दूर करने के लिए रेलवे के तकनीकी विभाग को सूचना भेज दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ट्रैक की मरम्मत में जुट गई। हालांकि, महज 45 मिनट में ही खराबी को ठीक कर परिचालन को दोबारा बहाल कर लिया गया। इस दौरान डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप्प रहा। घटना की पुष्टि करते चौसा स्टेशन प्रबंधक ओम नरायण द्विवेदी ने बताया कि कर्मनाशा पुल से चेक करते हुए आ रहे गैंग मैन द्वारा पोल संख्या 675/10 के पास जवाइंटर में फाल्ट देखने के बाद इसकी सूचना भेजी थी। सूचना को तत्काल बक्सर अग्रेषित करते हुए सबसे पहले ट्रेनों का परिचालन रोका गया। तब डाउन लाइन पर 03254 स्पेशल ट्रेन के आने की सूचना हो गई थी। इस बीच ट्रेन के चालक को सूचना देते हुए कर्मनाशा पुल के पहले ही ट्रेन को रुकवा लिया गया। ट्रैक मरम्मत होने तक 05114 मड़ुवाडीह-पटना एक्सप्रेस गहमर स्टेशन पर खड़ी रही। खराबी दुरुस्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी