डीके को हरा महाराजा कॉलेज बना फुटबॉल चैम्पियन

वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के सौजन्य से डुमरांव स्थित डीके कॉलेज के खेल मैदान में जारी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित फाइनल मैच महाराजा कॉलेज आरा बनाम डीके कॉलेज डुमरांव के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:10 PM (IST)
डीके को हरा महाराजा कॉलेज बना फुटबॉल चैम्पियन
डीके को हरा महाराजा कॉलेज बना फुटबॉल चैम्पियन

बक्सर । वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के सौजन्य से डुमरांव स्थित डीके कॉलेज के खेल मैदान में जारी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित फाइनल मैच महाराजा कॉलेज आरा बनाम डीके कॉलेज डुमरांव के बीच खेला गया। निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से शुरू फाइनल मुकाबले का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति नंद किशोर साह, छोटे युवराज मानविजय ¨सह, पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश कुमार एवं डीन दिनेश्वर ¨सह ने खेल मैदान में गेंद उछाल कर किया। फाइनल में कड़े मुकाबले के बीच महाराजा कॉलेज ने डीके कॉलेज की फुटबॉल टीम को 5-4 से शिकस्त दे डाली और वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2018-19 का चैम्पियन बन गया। आयोजन के अंतिम मैच पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति सहित आंगतुकों द्वारा महाविद्यालय की संस्थापिका धरिक्षणा कुंवरी (डी.के.) की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुई। मौके पर आंगतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति के सचिव अजीत कुमार ¨सह, प्राचार्य डॉ.धीरेन्द्र कुमार ¨सह, प्रो. राजू मोची, डॉ.उषा रानी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष सह सीनेट सदस्य चितरंजन ¨सह ने फूलों का गुलदस्ता सहित अंगवस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप पूर्व प्राचार्य डॉ.पारसनाथ ¨सह, सुमित्रा महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ.शोभा ¨सह एवं डुमरांव पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ¨सह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि, आगामी 22 एवं 23 नवम्बर को डी.के.कॉलेज के खेल मैदान में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना तय है। वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में महाविद्यालय से संबद्ध एवं अंगीभूत इकाई कॉलेज की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

chat bot
आपका साथी