लॉकडाउन की घोषणा होते ही एटीएम पर लगी लंबी कतार

बक्सर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोरोना के कारण बिगड़ते हालात पर काबू प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:53 PM (IST)
लॉकडाउन की घोषणा होते ही एटीएम पर लगी लंबी कतार
लॉकडाउन की घोषणा होते ही एटीएम पर लगी लंबी कतार

बक्सर : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोरोना के कारण बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा करने के साथ ही लोगों की भीड़ नकदी संकट से बचने के उपाय में लग गई। देखते ही देखते बैंक तथा एटीएम के पास उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग गई। इस चक्कर में कई लोग ना तो कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कर रहे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा था। नगर के स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन के पास गोला बाजार मोड़ मेन रोड राजगढ़ चौक जंगल बाजार रोड सापाखाना रोड आदि जगहों में स्थित उस सभी एटीएम पर ग्राहकों की भीड़ लग चुकी थी जहां पर पैसा उपलब्ध था। कतार में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार कर पैसा निकासी के चक्कर में थे। हर कोई अधिकतम राशि अपने जेब में रखने को तैयार था। ताकि समय पर किसी हालात से निपटा जा सके। यही हाल बैंकों के अंदर लगे कतार की थी। बैंक कर्मी हर हाल में कोरोना गोइडलाइन का पालन करने की गुहार उपभोक्ताओं से लगा रहे थे। लेकिन उपभोक्ता ऐसे बेचैन थे जैसे आज ही सब कुछ हो जाना है। बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक आदि सभी जगहों पर उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गई। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक चंद्रमौली सिंह का कहना है कि लॉकडाउन लगने के साथ नकदी संकट से बचने के लिए लोग बैंकों की ओर दौड़ पड़े हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को हर हाल में निराश होने नहीं दिया जाएगा। बशर्ते की उपभोक्ता भी बैंक मजबूरियों को समझने को तैयार हों।

chat bot
आपका साथी