केवीके उपलब्ध कराएगा धान की उन्नत किस्मों के बीज

बक्सर जिला कृषि विज्ञान केंद्र ने इस बार खुद अपनी देखरेख में धान की उन्नत किस्मों के प्रमाणिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:07 AM (IST)
केवीके उपलब्ध कराएगा धान की उन्नत किस्मों के बीज
केवीके उपलब्ध कराएगा धान की उन्नत किस्मों के बीज

बक्सर : जिला कृषि विज्ञान केंद्र ने इस बार खुद अपनी देखरेख में धान की उन्नत किस्मों के प्रमाणिक बीजों का उत्पादन किया है। इन बीजों का इस्तेमाल कर किसान भाई धान की फसल से अधिकतम उपज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत कई प्रकार के बीज तैयार किए गए हैं। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सभी बीज जिले के मौसम के हिसाब से तैयार किए गए हैं।

इसकी जानकारी देते केवीके प्रमुख रामकेवल सिंह ने कहा कि किसानों को प्राय: गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा स्वयं बीज का उत्पादन किया जा रहा है। इसके तहत धान की प्रजाति एमटीयू 7029, बीपीटी 5204 के प्रमाणित बीजों के अलावा राजेंद्र कस्तुरी एवं राजेन्द्र स्वेता के आधार बीज तथा सीओ 51 के टीएल बीजों का उत्पादन किया गया है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि एमटीयू 7029 प्रजाति 155 से 160 दिनों में पककर तैयार होने के साथ 60 से 65 क्विटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन क्षमता है। बीपीटी 5204 के तैयार होने में 135 से 140 दिनों का समय लगता है तथा इसकी उत्पादन क्षमता 45 से 50 क्विटल प्रति हेक्टेयर होती है। राजेन्द्र स्वेता भी बीपीटी 5204 के समान ही होता है पर उत्पादन में 5 क्विटल प्रति हेक्टेयर की कमी आ जाती है। दूसरी ओर सीओ 51 एक अल्प अवधि के महीन धान की प्रजाति है जो 105 दिनों में तैयार होकर 55 से 60 क्विटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देता है। किसानों को केवीके पर एमटीयू 7029 32 रूपये प्रति किलो, बीपीटी 5204 की दर 34 रूपये प्रति किलो, राजेंद्र स्वेता 36 रूपये किलो, सीओ 51 की दर 35 रूपये मिलो तथा राजेंद्र कस्तुरी 40 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है। सभी प्रकार के बीच मंगलवार से केंद्र के बिक्री काउंटर पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बीज खरीद के लिए केंद्र पर आने वाले किसानों को मास्क लगाकर आने के साथ सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी