कुरकुरे के गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान

नगर थाना क्षेत्र के गोला बाजार में मंगलवार की रात एक कुरकुरे के गोदाम में भीषण आग लग गई। अगलगी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। बावजूद, उसके आने तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:53 PM (IST)
कुरकुरे के गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान
कुरकुरे के गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान

बक्सर । नगर थाना क्षेत्र के गोला बाजार में मंगलवार की रात एक कुरकुरे के गोदाम में भीषण आग लग गई। अगलगी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। बावजूद, उसके आने तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि छठ की संध्या अ‌र्घ्य के दौरान छोड़े जा रहे पटाखों से उड़ी ¨चगारी के कारण अगलगी की घटना हुई है। घटना मंगलवार की देर शाम लगभग 9.15 की है। जब छठ पूजा का पहला अ‌र्घ्य देकर गंगा घाट से लौटने के बाद सभी लोग या तो आराम फरमा रहे थे या इधर-उधर घूमने में लगे थे। तो दूसरी ओर छठ घाट पर पटाखा पर इस बार लगे कड़े प्रतिबंध के बाद बच्चे पटाखे जलाने में व्यस्त थे। तभी अचानक गोला बाजार स्थित बसंती देवी के मकान से कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा। देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं। आनन-फानन में चारों तरफ से लोग दौड़ पड़े। पता चला कि बसंती देवी के मकान की दूसरी मंजिल पर कुरकुरे के गोदाम में आग लगी है। जिसे गोदाम के रूप में मुहल्ले के दुकानदार ददन केशरी ने किराया पर ले रखा था। घटना की तुरंत जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और लोग स्वयं भी आग बुझाने में लग गए। इस बीच फायर ब्रिगेड टीम के आने तक आग पर काबू पा लिया गया। जहां गोदाम में राख के ढेर के सिवा कुछ भी नहीं बचा था। इस संबंध में गोदाम मालिक ददन केशरी ने बताया कि गोदाम में कुरकुरे, टकाटक और बिस्कीट आदि भरे हुए थे। अनुमान के अनुसार लगभग 50 हजार की संपत्ति जली है। बताया जाता है कि बच्चों द्वारा छोड़े जा रहे पटाखों से उड़ी ¨चगारी के कारण ही दूसरी मंजिल पर रखे कार्टन के ढेर में आग लगी है। इस बीच मौके पर दो गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी। टीम के नृपेंद्र कुमार, अशोक पासवान और चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि तंग गलियों के बीच मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग के स्थान तक गाड़ी का किसी भी रास्ते से पहुंच पाना बेहद कठिन था।

chat bot
आपका साथी