फाइनल मैच में खखडही ने चौसा को 7 विकेट से हराया

बक्सर चौसा उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर आदर्श क्रिकेट क्लब कृष्णापुरी चौसा के तत्वाधान में च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:36 PM (IST)
फाइनल मैच में खखडही ने चौसा को 7 विकेट से हराया
फाइनल मैच में खखडही ने चौसा को 7 विकेट से हराया

बक्सर : चौसा उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर आदर्श क्रिकेट क्लब कृष्णापुरी चौसा के तत्वाधान में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका सोमवार को फाइनल मैच खखडही व चौसा नरबतपुर के बीच खेला गया। जिसमें खखडही ने नरबतपुर को 7 विकेट से जीत कर कप पर कब्जा जमाया।

12- 12 ओवर के इस फाइनल मैच में पहले टॉस जीतकर 10 विकेट खोकर कुल 112 रन बनाए। जवाब में खखडही की टीम ने 11 ओवर 2 गेंद पर 3 विकेट पर 114 रन बना दिए, और मैच जीत ली इस तरह खखडही की टीम ने 7 विकेट से मैच जीत कप पर कब्जा जमा लिया। खखड़हीं की ओर से खेलते हुए झाबर यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर चार विकेट लिए और नरबतपुर के कमर तोड़ डाली। जिसे मैन-आफ-द मैच का पुरस्कार दिया गया। वही टूर्नामेंट में सर्वाधिक 80 रन बनाने और चार विकेट लेने वाले नरबतपुर के खिलाड़ी मृत्युंजय कुमार को मैन-आफ-द-सिरीज का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट अशोक कुमार व रामभजन सिंह ने फीता काटकर किया। वही विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान की। मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। मैच में अंपायर की भूमिका राघवेन्द्र कुमार चौबे व दिलीप कुमार द्वारा की गई।वही मैच में अतिथि के रूप में अरुण कुमार यादव, दीनबन्धु सिंह, विश्वास चौधरी, नरेश चौधरी, पप्पू चौधरी, छट्ठू रजक के अलावा आयोजन कर्ता अध्यक्ष विशाल सिंह (मिथुन), ब्रजेश सिंह, विवेक यादव, आनन्द यादव, अभिमन्यु यादव, रुस्तम अंसारी, अरमान पहलवान, राजकुमार यादव, अजय यादव आदि सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी