स्टेशन पर उतरे पांच सौ यात्रियों की हुई जांच, दो मिले पॉजिटिव

²श्य-1 स्थान ज्योति प्रकाश चौक रात्रि 900 बजे डीएम-एसपी की गाड़ियां ज्योति प्रकाश चौक के स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:31 PM (IST)
स्टेशन पर उतरे पांच सौ यात्रियों की हुई जांच, दो मिले पॉजिटिव
स्टेशन पर उतरे पांच सौ यात्रियों की हुई जांच, दो मिले पॉजिटिव

²श्य-1

स्थान: ज्योति प्रकाश चौक

रात्रि: 9:00 बजे

डीएम-एसपी की गाड़ियां ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने रूकती है जिला पदाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक स्वयं परिसर में प्रवेश करते हैं तथा वहां की स्थिति का अवलोकन करते हैं। बाद में वह संचालक को कोरोना संक्रमण के नियमों के बारे में जानकारी देते नजर आते हैं। डीएम का काफिला आगे बढ़ता है मॉडल थाना चौक के समीप के रेस्टोरेंट की भी जांच की जाती है यहाँ भी पहली प्रक्रिया दोहराई जाती है। स्थान: रेलवे स्टेशन

समय रात्रि: 12:30 मिनट जिला परिवहन पदाधिकारी की गाड़ी स्टेशन पर पहुंचती है। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में हो जाते हैं। उन्होंने जांच केंद्र तथा स्टेशन परिसर का निरीक्षण कराया जाता है। वह मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों व मजिस्ट्रेट को कई दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही है। जो जांच से भाग रहे हैं उनमें चेतना का आभाव है। ²श्य-3: रात के तकरीबन 2:30 बज रहे हैं। अभी कुछ ही देर पहले लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गुजरी है। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की मुख्य द्वार के समीप थर्मल स्कैनिग के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहा है लेकिन, कुछ यात्री आते हैं जो पीछे के रास्ते भी निकलते देखे जा रहे हैं। ²श्य-4: दिन के 1:30 बज रहे हैं। बाजार समिति रोड में दर्जनों की संख्या में प्रवासी कामगारों का झुंड चला रहा है। पूछने पर चौगाई के रहने वाले रवि रंजन यादव बताते हैं कि महाराष्ट्र में काम कर रहे थे। लॉकडाउन की वजह से काम छूट गया और अब वापस लौट रहे हैं। कोरानसराय के रहने वाले नीरज कुमार बताते हैं कि, गोवा में काम कर रहे थे लेकिन, वहां भी संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण काम से हाथ धोना पड़ा। दोनों युवा बताते हैं कि, लगभग दो माह पूर्व यहां से नई उम्मीदों के साथ गए थे लेकिन, फिर निराश लौटना पड़ा है। हालांकि, कोविड जाँच के बारे में पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताते। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण जहां विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है वहीं, अब प्रवासी कामगारों के समक्ष भी रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। काफी संख्या में लोग बाहर से पलायन कर जिले में लौट रहे हैं। स्टेशन पर उनके जांच की व्यवस्था है लेकिन, वह बिना जांच कराएं ही निकलकर घर जाते हुए देखे जा रहे हैं। जीआरपी प्रभारी रामाशीष सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में स्टेशन पर ट्रेन से उतरे 515 यात्रियों की जांच हुई, जिनमें दो यात्री पॉजिटीव पाए गए। उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। उधर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने यह स्पष्ट किया कि, जिन लोगों का कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आती है तो जरूरी नहीं है कि उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ही भेजा जाए। यदि वह संकल्प पत्र भरते हैं और यह कहते हैं कि घर पर भी वह क्वारंटाइन होंगे और नियमों का पालन करेंगे तो उन्हें घर जाने की भी अनुमति दी जाती है।

chat bot
आपका साथी