गंगा के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

बक्सर भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को ले गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:04 PM (IST)
गंगा के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
गंगा के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

बक्सर : भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को ले गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सिमरी थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, इसलिए वैसे लोगों को बूथवार पहचान कर चिह्नित करें, जो धनबल, बाहुबल, जाति एवं अन्य तरीकों से मतदान कार्य को प्रभावित कर सकते हैं।

ऐसे लोगों के खिलाफ जिला बदर एवं 107 की कार्रवाई के लिए तत्काल प्रतिवेदन भेजें। इतना ही नहीं जिन लोगों के ऊपर 107 की कार्रवाई हो चुकी है, उनसे प्रत्येक सप्ताह थाने में हाजिरी लगवाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो। सिमरी, तिलक राय के हाता और रामदास राय के डेरा के पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस कप्तान ने आचार संहिता उल्लंघन एवं शराब के क्रेताओं व विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा चुनाव पूर्व लाइसेंसी हथियारों को थाना में जमा करवाने की भी हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो पुलिस पदाधिकारी इसके जद में आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस ने जो मास्टर प्लान तैयार किया है उसके तहत गंगा नदी में मोटर बोट के जरिए पेट्रोलिग एवं दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह, पुलिस निरीक्षक शिवनारायण राम, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी रविद्र कुमार, रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी