बीएड कॉलेज में एसडीओ-डीएसपी ने की हंगामे की जांच

अनुमंडल क्षेत्र के चिलहरी गांव स्थित बीएड कॉलेज में शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों द्वारा शिक्षकों को बंधक बनाने एवं जमकर हंगामा की सूचना पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम एवं एसडीपीओ केके ¨सह ने जाकर स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:04 PM (IST)
बीएड कॉलेज में एसडीओ-डीएसपी ने की हंगामे की जांच
बीएड कॉलेज में एसडीओ-डीएसपी ने की हंगामे की जांच

बक्सर । अनुमंडल क्षेत्र के चिलहरी गांव स्थित बीएड कॉलेज में शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों द्वारा शिक्षकों को बंधक बनाने एवं जमकर हंगामा की सूचना पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम एवं एसडीपीओ केके ¨सह ने जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने में मनमानी शुल्क वृद्धि का छात्रों द्वारा लगाए गया आरोप सत्य पाया गया। इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों से बातचीत कर नियमानुसार 1.12 लाख रुपये लेकर ही परीक्षा फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया गया। इसको लेकर बीएड कॉलेज के छात्रों में खुशी का माहौल है। एसडीओ डुमरांव ने बताया कि निर्धारित शुल्क से छात्रों को एक पैसा अधिक शुल्क नहीं देना है। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गई है। सनद रहे कि मंगलवार को मातृ प्रेम बी-एड कॉलेज चिलहरी के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि को लेकर न सिर्फ जमकर हंगामा किया। बल्कि, पन्द्रह जनवरी को परीक्षा फार्म भरने के आखिरी दिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा 22 हजार रुपये देने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। जिससे नाराज छात्र-छात्राओं ने पहले तो कॉलेज प्रबंधन से वार्ता कर शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की। लेकिन, जब बात नहीं बनी तो छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर स्थित कार्यालय में शिक्षकों एवं कर्मियों को घंटों बंधक बनाकर कॉलेज परिसर में हंगामा और प्रदर्शन किया। इसको लेकर पूरे दिन कॉलेज में अफरातफरी का माहौल कायम रहा।

chat bot
आपका साथी