सदर प्रखंड में दो दिनों में 413 नए प्रत्याशी कूदे चुनाव मैदान में

बक्सर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के निर्वाचन को बुधवार तथा गुरुवार को मिलाकर कुल 413

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:07 PM (IST)
सदर प्रखंड में दो दिनों में 413 नए प्रत्याशी कूदे चुनाव मैदान में
सदर प्रखंड में दो दिनों में 413 नए प्रत्याशी कूदे चुनाव मैदान में

बक्सर : प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के निर्वाचन को बुधवार तथा गुरुवार को मिलाकर कुल 413 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने बताया कि बुधवार को जहां बीडीसी के 19 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा था वहीं, गुरुवार को 18 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया। बुधवार को 18 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जबकि गुरुवार को 12 प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया। उसी प्रकार 2 दिनों में सरपंच के 37, वार्ड सदस्य के 235, तथा पंच के 44 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया। बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को ज्यादा संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र भरने की संभावना है जिसके लिए व्यापक तैयारियां भी की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ भीड़ भाड़ को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश करने से पूर्व ही रोक दिया जा रहा है। प्रत्याशियों के साथ केवल 2 लोगों के नामांकन प्रपत्र भरने के लिए आने की अनुमति है। ऐसा होने से अव्यवस्था नहीं फैल रही है और शांतिपूर्ण तथा बेहतर ढंग से नामांकन का कार्य संपन्न हो जा रहा है। इस दौरान वरुणा के मुखिया प्रत्याशी जयप्रकाश चौहान, रहसीचक के मुखिया प्रत्याशी फूलमती देवी, करहंसी पंचायत की सरपंच प्रतिनिधि कंचन देवी, चुरामनपुर के मुखिया प्रत्याशी धनजी पांडेय ने नामांकन किया। बीडीओ ने बताया कि प्रत्याशी के साथ नामांकन के लिए अनुमति प्राप्त लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाए गए हैं जबकि, पानी आदि की भी बेहतर व्यवस्था की गई है। बकौल बीडीओ बताया कि सदर प्रखंड के 15 पंचायतों के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य 11 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसके बाद 3 नवंबर को मतदान तथा 13 तथा 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी