मुक्तिधाम में टोकन सिस्टम से मिलेगी अंत्येष्टि की सामग्री

बक्सर मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की सामग्रियों के खरीद के दौरान लोग ठगे ना जाएं इसके लिए प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:26 PM (IST)
मुक्तिधाम में टोकन सिस्टम से मिलेगी अंत्येष्टि की सामग्री
मुक्तिधाम में टोकन सिस्टम से मिलेगी अंत्येष्टि की सामग्री

बक्सर : मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की सामग्रियों के खरीद के दौरान लोग ठगे ना जाएं इसके लिए प्रशासन के द्वारा हर संभव व्यवस्था की जा रही है। एक तरफ जहां लकड़ियों की कीमत को सार्वजनिक रूप से कई जगह प्रदर्शित किया गया है वहीं, दूसरी तरफ अब प्रशासन के द्वारा एक नई व्यवस्था की जानी है जिसमें शवदाह करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को लकड़ियों के साथ-साथ अंत्येष्टि में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियों का टोकन काट कर दिया जाएगा। इसके लिए पंजीयन काउंटर के साथ ही व्यवस्था की जाएगी, जिसमें नगर परिषद के द्वारा लोगों से निर्धारित मूल्य लेकर एक टोकन प्रदान कर दिया जाएगा। उस टोकन के द्वारा लोग अंत्येष्टि के सामान दुकानों पर से सीधे जाकर ले सकेंगे। ऐसे में ना तो लोगों को ना तो कोई नगद व्यवहार करना होगा और ना ही कोई विशेष मोलभाव करना पड़ेगा। साथ ही ठगे जाने का भी खतरा नहीं होगा। माना जा रहा है यह जिम्मेदारी घाट पर ठेकेदार के माध्यम से प्रतिनियुक्त शवदाह का पंजीयन करने वाले कर्मियों को दी जाएगी। सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय बताते हैं कि मुक्तिधाम में आने वाले लोगों से लकड़ियों की अधिक कीमत वसूलने की बात सामने आने के बाद सभी लकड़ी तथा अंत्येष्टि के सामान विक्रेताओं के साथ एक बैठक की गई तथा लकड़ियों की कीमत को सार्वजनिक रूप से मुक्तिधाम में चस्पा दिया गया है। निर्धारित से ज्यादा कीमत लेने वाले लोगों की शिकायत मोबाइल नंबर 94704348 96 पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से की जा सकती है। घाट पर लकड़ियों की निर्धारित कीमत:

आम की लकड़ी: 500 रुपये मन(40 किलो)

मिक्स लकड़ी: रुपये मन(40 किलो)

देवदार की लकड़ी: 2200 रुपये मन(40 किलो)

गोयठा: 200 रुपये प्रति सैकड़ा

chat bot
आपका साथी