आपसी विवाद में दबंगों ने खोद डाली सड़क की जमीन

बक्सर जिले में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भूमि विवाद के मामले घटने की बजाय बढ़ते जा र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:31 PM (IST)
आपसी विवाद में दबंगों ने खोद डाली सड़क की जमीन
आपसी विवाद में दबंगों ने खोद डाली सड़क की जमीन

बक्सर : जिले में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भूमि विवाद के मामले घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं। मामला प्रखंड के राजपुर प्रखंड के मंगराव गांव का है, जहां गांव के कब्रिस्तान से मुख्य सड़क तक बनी कच्ची सड़क को दबंगों ने आपसी विवाद में पोकलेन मशीन से खोद डाली। इसको लेकर गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

गांव के ग्रामीणों का कहना है, यह सड़क आज से 4 वर्ष पूर्व 2016 में ग्रामीणों के सहयोग से जमीन दान की जमीन पर बनी थी। तब सभी कह सहमति थी। अब पोकलेन मशीन लगाकर मिट्टी को पूरी तरह से हटा दिया गया। इस मामले में पंचायत के पूर्व बीडीसी दयाशंकर पासवान के अलावा गांव के ग्रामीण उमेश राय, धर्मेंद्र साह, उमाशंकर सिंह, विश्वामित्र सिंह, राम प्रवेश राजभर, पारसनाथ राम, राकेश राम, रामजीलाल , जान मोहम्मद, सोनू राय, सुनील कुमार सहित अन्य लोगों ने लिखित आवेदन देकर जिलाधिकारी से इसकी जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को पूरी तरह से नष्ट कर दिए जाने से फिलहाल गाड़ियों का आवागमन बंद है। सबसे बड़ी बात है कि जिस सड़क को बनाने में लाखों रुपए खर्च किया गया, उसे बर्बाद कर दिया गया। वहीं, मुखिया शैलेंद्र सिंह ने बताया कि यह सड़क 500 फीट लंबी है। वर्ष 2016 में मनरेगा योजना से दो लाख की लागत से जमीन मालिक गुड्डू यादव एवं मनीष यादव एवं अन्य लोगों के लिखित दस्तावेज के बाद बनाया गया है। जिसके सभी कागजात मौजूद हैं। गांव के ही इन दोनों व्यक्तियों के बीच आपसी विवाद था। इसी वजह से ही सड़क को काट दिया गया था। उन्होंने बताया कि जनहित के मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों से बात कर लिया गया है। मौसम ठीक होने पर शीघ्र ही सड़क को फिर से बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी