224 में 94 क्रिटिकल और 92 भेद्य बूथों पर तैनात होंगे अर्धसैनिक बल के जवान

बक्सर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा का चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:35 PM (IST)
224 में 94 क्रिटिकल और 92 भेद्य बूथों पर तैनात होंगे अर्धसैनिक बल के जवान
224 में 94 क्रिटिकल और 92 भेद्य बूथों पर तैनात होंगे अर्धसैनिक बल के जवान

बक्सर : निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा का चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के बाद क्रिटिकल और भेद्य बूथों की भी पहचान कर ली गई है। ब्रह्मापुर प्रखंड में कुल 224 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण 82 नए मतदान केंद्र बने हैं।

इसमें से 94 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बनाया गया है और 92 मतदान केंद्रों को भेद्य घोषित किया गया है। जिन मतदान केंद्रों पर पहले के चुनाव में शांति व्यवस्था भंग हुई है या इस बार विधि व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है। वैसे मतदान केंद्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है। इसके अलावा चुनाव को प्रभावित करने, मतदाताओं को लालच देकर मतदान प्रभावित करने अथवा दबंगों द्वारा मत देने से रोके जाने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा ऐसे 92 बूथों को भेद्य घोषित किया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सतेंद्र पाराशर ने बताया कि क्रिटिकल और भेद्य बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। अर्धसैनिक बल की 10 कंपनियों को यहां आने की प्रारंभिक सूचना मिली है। कहा कि ऐसे दोनों प्रकार के मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी और सत्यापन का काम अभी भी चल रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी