गायघाट चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

बक्सर। थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में हुई चोरी मामले में बुधवार को देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की। करीब ढाई घंटे चले इस अभियान में टीम के सदस्यों को घटना से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एक ही रात दो चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस त्वरित उछ्वेदन के लिए हर मुकम्मल तैयारी में जुट गई है। हिरासत में लिए गए लोगों से जहां पूछताछ जारी है वहीं तकनीकी माध्यमों के सहारे भी चोरों तक पहुंचने की जुगत भिड़ाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:43 PM (IST)
गायघाट चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
गायघाट चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

बक्सर। थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में हुई चोरी मामले में बुधवार को देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की। करीब ढाई घंटे चले इस अभियान में टीम के सदस्यों को घटना से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एक ही रात दो चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस त्वरित उछ्वेदन के लिए हर मुकम्मल तैयारी में जुट गई है। हिरासत में लिए गए लोगों से जहां पूछताछ जारी है, वहीं तकनीकी माध्यमों के सहारे भी चोरों तक पहुंचने की जुगत भिड़ाई जा रही है। थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि पुलिस कांड के अनुसंधान की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है और जल्द आशातीत सफलता हासिल करेगी। बताते चलें कि, गायघाट गांव निवासी परमहंस राय और मोतीलाल राय के घर में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने आम जनता में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि चोर बांस के सहारे छत पर चढ़े उसके बाद अंदर आकर चोरी की घटना को अंजाम दिए। इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह में जब घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा दिखाई दिया तो लोग बक्से और अटैची की ओर दौड़े। सबका ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे नकदी, जेवरात सहित कई अन्य सामान गायब थे। हालांकि, पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा तत्काल इस मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। उसके बाद पुलिस घटना के त्वरित उद्भेदन में लगी है।

chat bot
आपका साथी