अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर जलकर राख

अंचल के दुल्लहपुर गांव में गुरुवार की रात हुई  अगलगी  की घटना में तीन लोगों का फुसनुमा घर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस घटना में नकदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये से अधिक की संपति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:07 PM (IST)
अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर जलकर राख
अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर जलकर राख

बक्सर । अंचल के दुल्लहपुर गांव में गुरुवार की रात हुई  अगलगी  की घटना में तीन लोगों का फुसनुमा घर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस घटना में नकदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये से अधिक की संपति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय गांव के अमल खरवार अपने बाल-बच्चों के साथ घर में सोए हुए थे। रात साढ़े बारह बजे के करीब अचानक उनकी नींद खुली तो घर में आग देख बाल बच्चों के साथ शोर मचाते हुए बाहर भागे। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा अथक प्रयास के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया। मगर तब तक संतोष खरवार और कौशल्या देवी का भी सब कुछ आग के हवाले हो चुका था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिहारी पासवान ने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर  स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। मुखिया  प्रतिनिधि ने स्थानीय प्रशासन से भी पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सरकारी राहत सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया है। इस संबंध में जब अंचलाधिकारी आमोद राज  से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अंचल राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्नि पीड़ितों को तत्काल सरकारी राहत सहायता मुहैया करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी