शांतिपूर्ण माहौल में हुई हिन्दी विषय की परीक्षा

ण माहौल में सम्पन्?न हुई। इस दौरान डीडीसी अरविद वर्मा और अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्?द्र राम सहित अन्?य अधिकारियों ने विभिन्?न परीक्षा केन्?द्रों का जायजा लिया। गुरुवार को परीक्षा केन्?द्र डीके कॉलेज से चोरी कराने के आरोप में वीक्षक की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन अनुमंडल मुख्?यालय के सभी तेरह परीक्षा केंद्रों पर खलबली रही। जांच को पहुंचे अधिकारियों ने केन्?द्राधीक्षकों सहित अन्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:56 PM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में हुई हिन्दी विषय की परीक्षा
शांतिपूर्ण माहौल में हुई हिन्दी विषय की परीक्षा

बक्सर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान डीडीसी अरविद वर्मा और अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। गुरुवार को परीक्षा केन्द्र डीके कॉलेज से चोरी कराने के आरोप में वीक्षक की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन अनुमंडल मुख्यालय के सभी तेरह परीक्षा केंद्रों पर खलबली रही। जांच को पहुंचे अधिकारियों ने केन्द्राधीक्षकों सहित अन्य वीक्षकों को सख्त निर्देशित किया। जांच को पहुंचे अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात वीक्षकों को हिदायत दी कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा की राह में जो रोड़ा बनेंगे, उनके खिलाफ कारवाई तय है। एसडीओ हरेन्द्र राम ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के किसी भी परीक्षा केन्द्र से कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ है। केन्द्रों पर दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक के साथ वीक्षकों व पुलिस बल की टीम नकल रोकने के लिए मुस्तैद रही। केन्द्रों के अंदर-बाहर सख्ती से परीक्षार्थियों के पसीने छूट रहे थे। सख्ती का आलम था कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर जूता-मोजा और घड़ी तक पहनकर जाने की इजाजत नहीं थी।

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा

नगर के परीक्षा केन्द्र डीके कॉलेज पहली पाली में जाते समय एक छात्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल छात्रा के सिर में चोट लगी है। छात्रा की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव निवासी अर्जुन माली की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है। संवाद भेजे जाने तक घायल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई जा रही थी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट

अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम सहित कई अधिकारी कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर मुस्तैद दिखे। शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम, गश्ती दल के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के बाहर दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू है। शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि कदाचार मुक्त परीक्षा की राह में जो भी अभिभावक, परीक्षार्थी या फिर परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारी गड़बड़ी पैदा करते हुए पकडे जाते हैं तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों की भीड़ से जाम की समस्या

नगर के सभी परीक्षा केन्दों पर शुक्रवार को दोनों पालियों में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होनें के बाद मेन रोड में घंटों जाम की समस्या से आम यात्रियों के साथ छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर के साफाखाना रोड, गोला रोड, चौक रोड एवं मेन रोड में परीक्षा समाप्त होने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसको लेकर घर जाने के लिए वाहन स्टैंडो में घंटों इंतजार करते हुए परीक्षार्थियों को देखा गया। इस दौरान नगर में कहीं भी ट्रैफिक व्यवस्था देखने को नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी