किला मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ आज से

ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा जोर-शोर से जुटा रहा। किला मैदान में स्टॉल लगाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को लेकर देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:01 PM (IST)
किला मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ आज से
किला मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ आज से

बक्सर । ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा जोर-शोर से जुटा रहा। किला मैदान में स्टॉल लगाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को लेकर देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं। इस दौरान जिलाधिकारी राघवेन्द्र ¨सह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मियों के साथ बैठक की, तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। जबकि, अगले दिन बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन इसका समापन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे करेंगे। दो दिवसीय निश्शुल्क इस मेगा कैंप में विभिन्न रोगों का इलाज होगा और मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा। इसमें डॉ.राम मनोहर लोहिया और एम्स जैसे चिकित्सकीय संस्थान के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, उद्योग मंत्री जय कुमार ¨सह, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री ब्रज किशोर ¨बद, पूर्व सभापति बिहार विधानसभा अवधेश नारायण ¨सह समेत सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, डुमरांव विधायक ददन ¨सह यादव, ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव, रामगढ़ विधायक अशोक ¨सह, बिहार विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार ¨सह के अलावा कैमूर एवं रोहतास के जिलाधिकारी एवं एम्स के निदेशक प्रभात कुमार ¨सह मौजूद रहेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीडी के एडवाइजर डॉ.मो.सौकत, निदेशक एलएचएमसी एंड एसोसिएटेड हास्पीटल्स डॉ.राजीव गर्ग, निदेशक सीजीएचएस डॉ.अतुल प्रकाश, एम्स नई दिल्ली के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.डीके शर्मा, डीडीजी लेप्रोसी डॉ.अनिल कुमार, एडिशनल डायरेक्टर एनवीबीडीसीपी डॉ.नीरज ¨ढगरा, एनसीडीसी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.सुनील गुप्ता, डॉ.एस के जैन, सफदरगंज हास्पीटल नई दिल्ली के एडिशनल एमएस डॉ.के टी भौमिक, एडिशनल एमएस आरएमएल हास्पीटल डॉ.प्रबन कुमार दास, डॉ.संजय राउत, डॉ.गीता शर्मा समेत अन्य मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी