हर घर दस्तक अभियान शुरू, घर जाकर लाभुकों को टीका दे रहे हैं टीकाकर्मी

बक्सर जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार को जिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 09:44 PM (IST)
हर घर दस्तक अभियान शुरू, घर जाकर लाभुकों को टीका दे रहे हैं टीकाकर्मी
हर घर दस्तक अभियान शुरू, घर जाकर लाभुकों को टीका दे रहे हैं टीकाकर्मी

बक्सर : जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार को जिले भर में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हर घर दस्तक देकर लोगों को टीकाकृत करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से मोबाइल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुधीर कुमार ने बताया कि इसके अंतर्गत 16 से 20 एवं 22 से 27 नवम्बर (नियमित टीकाकरण दिवस को कोविड 19 टीकाकरण सहित) तक हर घर दस्तक देकर घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण का संचालन किया जाना है। इसके मद्देनजर मंगलवार को मोबाइल टीम को रवाना किया गया। वहीं, केसठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रबंधक आनंद राय ने बताया कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटर साइकिल मोबाइल टीकाकरण टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर एवं एक वैक्सीनेटर को शामिल किया गया है। मोबाइल टीम के अंतर्गत वैसे वैरिफायर का चयन किया गया है, जिसके पास मोटरसाइकिल उपलब्ध है। डा.सुधीर ने बताया कि इस कार्य में प्रत्येक तीन मोबाइल टीम पर एक सुपरवाइ•ार को लगाया गया है। उन्हें प्रतिदिन तीनों टीम का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि प्रत्येक मोबाइल टीम को मोटरसाइकिल में पेट्रोल के लिए वाहन चालक को प्रतिदिन 200 रुपया देय होगा तथा सुपरवाइजर को 200 रुपया प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि के साथ पेट्रोल के लिए भी प्रतिदिन 200 रुपया देय होगा। अधिकारी ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के दौरान टीकाकर्मी टीम के द्वारा घर की मार्किंग भी की जाएगी। अगर घर के सभी सदस्यों के द्वारा प्रथम खुराक ले ली गयी है तो सी-वनपी और अगर घर के किसी सदस्य के द्वारा प्रथम खुराक नहीं ली गई है तो सी-वनएक्स अंकित किया जाएगा। इसी तरह अगर घर के सभी सदस्यों के द्वारा दोनों खुराक ले ली गई है तो सी-टूपी और यदि घर के किसी भी एक या एक से अधिक सदस्य के द्वारा दूसरी खुराक नहीं ली गई है तो सी-टूएक्स की मार्किंग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी