आधे घंटे की बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल

बक्सर शनिवार की शाम तकरीबन आधे घंटे की बारिश में पूरा डुमरांव शहर झील में तब्दील

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:32 PM (IST)
आधे घंटे की बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल
आधे घंटे की बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल

बक्सर : शनिवार की शाम तकरीबन आधे घंटे की बारिश में पूरा डुमरांव शहर झील में तब्दील हो गया। नगर के गोला बाजार सहित कई मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया। नगर के गोला रोड में लोगों की परेशानी बढ़ गई। नागरिकों की मानें तो इसके पीछे मुख्य वजह बरसात के पूर्व सेन्ट्रल नाला की आधी-अधूरी सफाई है।

बरसात के ट्रेलर में शहर की जो स्थिति पैदा हुई, वह चिता जताने वाली रही। नगर परिषद ने ठोस कदम नहीं उठाया तो बारिश में स्थिति और गंभीर हो सकी है। नगर के गोला बाजार, चौक रोड, हरिजी के हाता, प्रोफेसर कॉलोनी, टेक्सटाइल कॉलोनी, दक्षिण टोला एवं मेन रोड सहित नगर के दर्जनों मोहल्लों में पहली बरसात में जल-जमाव की स्थिति भयावह हो गई है। इस समस्या की ओर नगर के गणमान्य लोगों द्वारा पूर्व में ही ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी इस ओर किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। बरसात दौरान नागरिकों सहित दूर-दराज के इलाके से आने-जानेवाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। नप के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ तिवारी एवं डॉ.रशीद अहमद ने कहा कि नाला उड़ाही में यही स्थिति रही तो बरसात में पूरा शहर डूबेगा।

chat bot
आपका साथी