थाली से दूर हुई हरी सब्जी, आसमान छू रही कीमत

बक्सर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णाब्रह्मा बाजार में सब्जियों की कीमत में भारी उछाल आ गया है। हरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:00 AM (IST)
थाली से दूर हुई हरी सब्जी, आसमान छू रही कीमत
थाली से दूर हुई हरी सब्जी, आसमान छू रही कीमत

बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के कृष्णाब्रह्मा बाजार में सब्जियों की कीमत में भारी उछाल आ गया है। हरी सब्जियों की आसमान छू रही कीमत ने इसे गरीबों की थाली से दूर कर दिया है। टमाटर और प्याज की खरीदारी तो आम आदमी के बूते की बात नहीं रह गई है।

बाजार में इस समय प्याज की कीमत 80 के पार है तो टमाटर की कीमत भी 60 रुपये प्रति किलो हो गई है। या यूं कहें कि प्याज आज के दिनों में सेब के भाव में बिक रही है। अन्य हरी सब्जियों की बात करें तो इस समय कोई भी हरी सब्जी 40 प्रति किलो ग्राम से कम की नहीं रह गई है। फूलगोभी तक 30 से 35 रुपए प्रति पीस बिक रही है। ऐसे में गरीबों के लिए हरी सब्जी खरीदना आसान बात नहीं रह गई है। जाहिर हो, कोरोना बीमारी की वजह से लॉकडाउन में लोगों का रोजी रोजगार छीन गया। इससे निम्न तबके के लोगों के सामने आर्थिक तंगी आ गई। ऐसे में वे इतनी महंगी सब्जी कैसे खरीद सकते हैं। एक सब्जी दुकानदार ने प्याज-टमाटर की कीमत इतनी अधिक होने के बारे में बताया कि बाहर प्रदेश से टमाटर प्याज आने से लागत खर्च ज्यादा लग रहा है। जिससे अधिक कीमतों पर बेचना मजबूरी है। ग्रामीण सतेन्द्र ठाकुर, हरेंद्र यादव, राजेश सिंह ने कहा कि टमाटर और प्याज को तो अब देखकर ही संतोष करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी