वैक्सीनेशन की राह में सरकारी पोर्टल की खामी बनी रोड़ा

बक्सर युवाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन देने का जो अभियान शुरू हुआ है उसकी राह में सबसे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:18 PM (IST)
वैक्सीनेशन की राह में सरकारी पोर्टल की खामी बनी रोड़ा
वैक्सीनेशन की राह में सरकारी पोर्टल की खामी बनी रोड़ा

बक्सर : युवाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन देने का जो अभियान शुरू हुआ है, उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा सरकारी पोर्टल की खामी बन गई है। युवाओं के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद भी सरकारी पोर्टल पर नाम अंकित नहीं होने के कारण उन्हें वैक्सीनेशन से वंचित होना पड़ रहा है। राजकमल दूबे, विनीत कुमार, सौरभ कुमार सहित दर्जनों युवकों ने बताया कि गत एक सप्ताह पूर्व आरोग्य सेतु एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 मई को पीएचसी में वैक्सीनेशन लेने के लिए समय का निर्धारण करते हुए मोबाइल पर मैसेज भेजा गया था। जब विभाग के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद कर्मचारी द्वारा यह कहकर लौटा दिया गया कि आप लोगों का नाम सरकारी पोर्टल पर नहीं दिखा रहा है, कल आइएगा। 10 तारीख को वैक्सीनेशन लेने पहुंचे तो बताया गया कि आप लोगों को वैक्सीन देने के लिए 9 मई का समय निर्धारित था। ऐसी स्थिति में पहले का रजिस्ट्रेशन अस्वीकृत हो गया है। पुन: इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी पोर्टल में आई तकनीकी खराबी का खामियाजा युवाओं को भुगतने के लिए क्यों विवश किया जा रहा है ? इस संबंध में जब जिले के डीएमईओ से संपर्क स्थापित किया गया तो उनका कहना था राज्य पोर्टल में आई गड़बड़ी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। मगर जब उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया की विभागीय गड़बड़ी के शिकार हुए युवाओं को पुन: वैक्सीनेशन की तिथि क्या निर्धारित की गई है तो निरुत्तर होते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कि उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

chat bot
आपका साथी