राज्य कमेटी के निर्णय को सामान्य परिषद सदस्यों ने किया खारिज

बक्सर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ(गोपगुट) की जिला शाखा की सामान्य परिषद की विशेष बैठक रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:01 PM (IST)
राज्य कमेटी के निर्णय को सामान्य परिषद सदस्यों ने किया खारिज
राज्य कमेटी के निर्णय को सामान्य परिषद सदस्यों ने किया खारिज

बक्सर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ(गोपगुट) की जिला शाखा की सामान्य परिषद की विशेष बैठक रविवार को सेवा धाम, नया बाजार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र कुमार सिंह ने की जबकि, संचालन उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में महत्वपूर्ण रूप से राज्य कमेटी द्वारा लिए गए जिला कमेटी को भंग करने के निर्णय को खारिज कर दिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि मनमाने ढंग से, बिना ठोस कारणों के एवं बिना स्पष्टीकरण के जिला कमेटी को भंग किए जाने का निर्णय सही नहीं है। इसको सामान्य परिषद के सदस्यों ने खारिज कर दिया तथा राज्य कमेटी पर मनमाने रूप से काम करने का आरोप लगाया। इस दौरान उत्पन्न हुए इस संवैधानिक संकट के संबंध में निर्णय लेने के लिए 5 सदस्य कमेटी का भी निर्माण किया गया। यह कमेटी उक्त परिस्थितियों में निर्णय लेगी जो सबको मान्य होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस राज्य कमेटी ने जिला में वर्ष 2019 में वेवजह निलंबित 6 शिक्षकों के संघर्ष में सहयोग नही किया उसे नैतिक रूप से जिला कमेटी को भंग करने हक नहीं बनता है। यह घोर अनैतिक है। कमेटी में जिला अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, संघर्ष समिति की सचिव अनिता यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव राजीव कुमार को शामिल किया गया। उक्त अवसर पर शिक्षकों के महत्वपूर्ण समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया तथा नियमित और नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को तेज करने तथा जून में स्थानांतरण करवाने के पर बल देने का निर्णय लिया गया। मौके पर इंद्रजीत वर्मा, दिलीप कुमार सिंह, अशोक कुमार, धनंजय गोपाल, राजेश कुमार, कुमारी रीता, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, डॉ. विद्यासागर सिंह, विश्वजीत पासवान, विपिन कुमार, अख्तर अली, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रेनू देवी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी