सड़क हादसा में लापता युवक को लेकर किया फोर लेन जाम

बक्सर रविवार की शाम गंगा पुल पर हुए हादसे की घटना के बाद लापता हुए युवक के परिजनों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:26 PM (IST)
सड़क हादसा में लापता युवक को लेकर किया फोर लेन जाम
सड़क हादसा में लापता युवक को लेकर किया फोर लेन जाम

बक्सर : रविवार की शाम गंगा पुल पर हुए हादसे की घटना के बाद लापता हुए युवक के परिजनों के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह आरा-बक्सर फोर लेन मार्ग को जाम कर दिया। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली मोड़ पर किए गए जाम से दूर-दूर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इसके कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 9.30 बजे के करीब ही बांस बल्ले एवं टायर जला कर फोर लेन को अवरूद्ध कर दिया, जिससे वाहनों का अवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। हालांकि सूचना मिलते ही औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुँच लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने की जुगत में लग गए। सड़क जाम करने वालों का कहना था कि प्रशासन उनके लापता हुए बच्चे की खोजबीन में लापरवाही बरत रही है जिसके कारण अभी तक युवक का पता नहीं चला। इस बीच सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ प्रियंका कुमारी, नगर सीआई मुकेश कुमार समेत महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया और एससीएसटी थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करते बताया कि पुलिस एक पल के लिए भी बैठी नहीं है और लगतार खोजबीन के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद तकरीबन डेढ़ धंटे बाद सड़क जाम हटाने में सफलता मिली। बताते चलें कि बीते रविवार की शाम वीर कुंवर सिंह सेतु पर तेज रफ्तार बाइक और पिकअप की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं बाइक पर बैठे एक अन्य युवक अहिरौली निवासी चौकीदार रंगलाल राम का पुत्र विकास लापता हो गया। उसकी तलाश में पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार जुटी है। युवक के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा गंगा में खोजी अभियान चलाने के अलावा घटनास्थल से लेकर गोलंबर तक के एक-एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। इसके अलावा समाचार पत्रों से लेकर इंटरनेट मीडिया तक पर पुलिस द्वारा सूचना जारी करते हुए आम लोगों से सहयोग की मांग की गई। हालांकि, पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक लापता युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी