एसएफसी गोदाम से जविप्र दुकानदार को खाद्यान्न आपूíत जारी

बक्सर गरीब राशनकार्ड धारको को जन वितरण प्रणाली के दुकानों से जल्द ही अप्रैल माह के खाद्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:42 PM (IST)
एसएफसी गोदाम से जविप्र दुकानदार को खाद्यान्न आपूíत जारी
एसएफसी गोदाम से जविप्र दुकानदार को खाद्यान्न आपूíत जारी

बक्सर : गरीब राशनकार्ड धारको को जन वितरण प्रणाली के दुकानों से जल्द ही अप्रैल माह के खाद्यान्न की आपूíत की जाएगी। डुमरांव स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों तक डोर-टू-डोर खाद्यान्न पहुंचाए जाने का काम जारी है। डुमरांव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों तक खाद्यान्न की आपूíत 50 फीसद हो चुकी है।

एसएफसी गोदाम के प्रबंधक दिलीप मिश्रा ने बताया कि गोदाम से डोर टू डोर खाद्यान्न की आपूíत के लिए वाहनों पर लोड करनेवाले श्रमिकों का पूरा ख्याल रखा जाता है। समय-समय पर श्रमिकों के बीच मास्क का वितरण किया गया है। वहीं, श्रमिकों के हाथ सैनिटाईजर से धुलाने की व्यवस्था की गई है। गोदाम प्रबंधक ने बताया कि अप्रैल माह का अंत्योदय एवं पीएचएच के खाद्यान्न की आपूíत जारी है। इसके बंट जाने के बाद प्रधानमंत्री योजना के तहत निश्शुल्क बांटे जाने वाले खाद्यान्न की आपूíत गोदाम तक नहीं हो सकी है। जल्द ही प्रधानमंत्री योजना के तहत निश्शुल्क प्रत्येक कार्डधारकों को बांटे जाने वाले खाद्यान्न का आवंटन गोदाम तक आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी