फूलों की बारिश के बीच हुई परीक्षार्थियों की अगवानी

गुरुवार का दिन. समय पौने 9 बजे का.। स्थान एमपी हाईस्कूल का प्रवेश द्वार.। वहां जुटी परीक्षार्थियों की भीड़। छात्राओं के इस सेंटर पर जैसे ही लड़कियों की लाइन लगती है और उन्हें अंदर प्रवेश कराया जाता है कि केन्द्राधीक्षक डॉ.विजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में छात्राओं पर पुष्प की वर्षा की जाती है। इसके बाद जैसे ही छात्राएं मुख्य गेट पार करती हैं तो गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:49 PM (IST)
फूलों की बारिश के बीच हुई परीक्षार्थियों की अगवानी
फूलों की बारिश के बीच हुई परीक्षार्थियों की अगवानी

बक्सर । गुरुवार का दिन., समय पौने 9 बजे का.। स्थान एमपी हाईस्कूल का प्रवेश द्वार.। वहां जुटी परीक्षार्थियों की भीड़। छात्राओं के इस सेंटर पर जैसे ही लड़कियों की लाइन लगती है और उन्हें अंदर प्रवेश कराया जाता है कि केन्द्राधीक्षक डॉ.विजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में छात्राओं पर पुष्प की वर्षा की जाती है। इसके बाद जैसे ही छात्राएं मुख्य गेट पार करती हैं तो गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया जाता है। इस तरह यहां सुखद माहौल के बीच बच्चियां परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करती हैं तो दूसरी तरफ राजकीय बुनियादी विद्यालय में भी लड़कियों को कलम भेंट कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कराया जाता है। असल में, जिला मुख्यालय में बने ये दोनों ही परीक्षा केन्द्र आदर्श परीक्षा केन्द्र हैं। इन आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर आदर्श माहौल के बीच लड़कियों की परीक्षा ली रही है। जाहिर सी बात है, आज के परि²श्य में एक तरफ जहां परीक्षा को लेकर बच्चों के तनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही हैं। वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में यहां परीक्षार्थियों को सुखद माहौल का अहसास कराया जा रहा है। बिहार में हो रही इस सराहनीय पहल की भी चर्चा कम नहीं हो रही है। आदर्श परीक्षा केन्द्रों का नजारा परीक्षा के माहौल से बिल्कुल भिन्न लग रहा है। हालांकि, इसका मतलब यह भी नहीं कि वहां कदाचार की छूट दी जा रही हो। ये सेंटर कदाचार के मामले में भी पूरी तरह नीट एंड क्लीन थे। वहां गुब्बारों से प्रवेश द्वार को सजाया गया था तो कार्पेट से होकर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की व्यवस्था की गई थी। एमपी हाईस्कूल में तो परीक्षार्थियों को स्वागत के साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा का संदेश भी दिया गया। और तो और जब होगी स्वच्छ परीक्षा, बढ़ेगी क्षमता, बढ़ेगी शिक्षा जैसे स्लोगन भी लिखकर टांगे गए थे। यही नहीं केन्द्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा कक्ष के अंदर सी¨टग प्लान भी यूनिक तरीके से किया गया था। ताकि, छात्राओं को सुखद अनुभूति हो। उन्होंने बताया कि ब्लैक बोर्ड पर कलात्मक तरीके से सी¨टग प्लान को दर्शाया गया था। एचएम ने बताया कि आदर्श परीक्षा केन्द्र की तारीफ केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी राघवेन्द्र ¨सह ने भी की। वहीं, दूसरी तरफ राजकीय बुनियादी विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों के बीच कलम का वितरण किया गया। केन्द्राधीक्षक सह सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि कलम देकर बच्चों को कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया।

chat bot
आपका साथी