चुनाव को लेकर मुरार थाना इलाके में फ्लैग मार्च

बक्सर विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मुरार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:58 PM (IST)
चुनाव को लेकर मुरार थाना इलाके में फ्लैग मार्च
चुनाव को लेकर मुरार थाना इलाके में फ्लैग मार्च

बक्सर : विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मुरार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। आरक्षी निरीक्षक बैजनाथ चौधरी और थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इलाके के चौगाईं, मसर्हियां, नचाप, बीरपुर, मनपा, दंगौली, रेवटियां, छोटकाडीह, फफदर एवं स्थानीय गांव सहित अन्य कई गांवों में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने को लेकर इलाके में फ्लैग की गई ताकि किसी के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सके। फ्लैग मार्च के दौरान वाहनों की चेकिग एवं विभिन्न थाना इलाकों में फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर अशांति फैलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया जाता है कि इलाके में ऐसे मतदाता जो किसी के भय व दबाव में आकर मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाते है वैसे लोग बिना किसी के दबाव में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव में अपना मतदान करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

chat bot
आपका साथी