शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता: एसडीओ

बक्सर। नावानगर प्रखंड परिसर में चुनाव तैयारियों को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। पांचवें चरण के दौरान प्रखंड के 16 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का एसडीओ कुमार पंकज ने जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:30 PM (IST)
शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता: एसडीओ
शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता: एसडीओ

बक्सर। नावानगर प्रखंड परिसर में चुनाव तैयारियों को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। पांचवें चरण के दौरान प्रखंड के 16 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का एसडीओ कुमार पंकज ने जायजा लिया।

इस दौरान नामांकन की तैयारी, पोलिग पार्टी का डिस्पैच, वज्रगृह से सम्बंधित तैयारियों की जानकारी ली गई। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित सभी बिदुओं पर चर्चा की गई। इस क्रम में एसडीओ द्वारा कुछ बदलाव के सुझाव भी दिए गए। मतदान केन्द्रों पर सभी वर्ग के लोग निर्भीक हो कर पहुंचे व मतदान करें इस तरह का माहौल बनाने को लेकर एसडीओ द्वारा मातहतों को कई दिशा निर्देश दिए गए। नामांकन के दौरान प्रखंड परिसर में अनावश्यक भीड़ को रोकने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन आदि पर सुझाव दिए गए। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अभी तक किए गए निरोधात्मक कार्रवाई के विषय में भी जानकारी ली गई। एसडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में चुनाव करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। सभी लोग निर्भीक हो कर मतदान करें इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। बैठक में उपस्थित एसडीपीओ ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध करवाई करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। बैठक में बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार, सीओ अजित कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, सभी नोडल पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष तथा ओपी प्रभारी मौजूद थे। सिमरी थाने में पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन

संवाद सहयोगी, सिमरी(बक्सर) : स्थानीय थाने में बुधवार को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि को अपने लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस रद करने की अनुसंशा जिला पदाधिकारी से की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो पंचायत चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसधारियों का डाटावेस तैयार किया जा रहा है। इसलिए शस्त्रों का सत्यापन कराना अति आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी