बोरसी की आंच से घर में लगी आग, लाखों का सामान जला

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला में रविवार की रात लगी घर में आग से लाखों रुपयों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:35 PM (IST)
बोरसी की आंच से घर में लगी आग, लाखों का सामान जला
बोरसी की आंच से घर में लगी आग, लाखों का सामान जला

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला में रविवार की रात लगी घर में आग से लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया है। संयोग अच्छा था कि समय रहते घरवालों को कमरे में लगी आग की जानकारी मिल गई और उस कमरे में सोई एक 6 वर्षीय बच्ची की जान बचा ली गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की यह घटना खलासी मुहल्ला निवासी चंदन पासवान के घर में हुई है। बताया जाता है कि रात में भोजन आदि से निवृत होने के बाद घर के सारे लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। जिस कमरे में अगलगी की घटना हुई है उसमें ठंड से बचाव के लिए पलंग के नीचे बोरसी सुलगाकर रखी गई थी। कमरे में एकमात्र छह साल की बच्ची सोई थी। देर रात किसी समय बोरसी से उठी लपटों तथा चिगारी से किसी प्रकार आसपास मौजूद कपड़ों में आग लग गई, और धीरे-धीरे सुलगते हुए आग ने कमरे में रखे अनाज, पलंग, फ्रीज आदि समेत अन्य कीमती सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। देर रात जलने की दुर्गंध मिलने पर जब घरवालों की नींद टूटी तो कमरे से धूंए का गुबार उठते देख उनके होश उड़ गए। अंदर कमरे में सोई बच्ची जगने के बाद आग देखकर रो रही थी। किसी प्रकार उसे कमरे से बाहर निकालने के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। इस दौरान समरसेबल आदि चलाते हुए किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। तब तक कमरे में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घरवालों के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब एक लाख से अधिक का सामान जल गया है।

chat bot
आपका साथी