जनता दरबार में पचास साल से चला आ रहा जमीनी विवाद सुलझा

बक्सर। पिछले पचास साल से जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चल रही अदावत शनिवार को कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम की पहल पर समाप्त हो गई। यही नहीं दोनों पक्षों के लोगों ने वर्षों से चले आ रहे सभी विवादों को सुलझाने का फैसला तो किया ही एक-दूसरे को गले लगाकर अदावत को छोड़ने की कसम भी खाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 10:56 PM (IST)
जनता दरबार में पचास साल से चला आ रहा जमीनी विवाद सुलझा
जनता दरबार में पचास साल से चला आ रहा जमीनी विवाद सुलझा

बक्सर। पिछले पचास साल से जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चल रही अदावत शनिवार को कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम की पहल पर समाप्त हो गई। यही नहीं दोनों पक्षों के लोगों ने वर्षों से चले आ रहे सभी विवादों को सुलझाने का फैसला तो किया ही एक-दूसरे को गले लगाकर अदावत को छोड़ने की कसम भी खाई।

यहां बता दें कि थाना क्षेत्र के दखिनाव गांव निवासी लक्ष्मण दुबे और इनके पट्टीदार हरिओम दुबे और उदय शंकर दुबे बगैरह के बीच पिछले पांच दशक से मेन रोड की जमीन को लेकर अदावत चली आ रही है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट और प्राथमिकी दर्ज कराने की भी नौबत आई। यह मामला कोरान सराय थानाध्यक्ष के सामने आया तो उन्होंने शनिवार को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाने के साथ ही गांव के अन्य संभ्रांत लोगों को भी बुलाया। थाना परिसर में बकायदे पंचायत का आयोजन कर थानाध्यक्ष और सीओ सुनील कुमार वर्मा ने दोनों पक्षों की बातों को ध्यान से सुना तथा अपने तर्क से दोनों पक्षों को आपस में अदावत समाप्त करने की बात कही। जिसके बाद दोनों पक्ष मान गए तथा दोनों पक्ष एक-दूसरे को गले लगाकर अमन चैन की जिदगी जीने की कसम खाई। थानाध्यक्ष के द्वारा बातचीत के माध्यम से पचास साल पुराने मामले को सुलझाने की इस पहल की क्षेत्रीय लोग काफी सराहना की। यही नहीं इस जनता दरबार में आठ में से कुल छह मामलों का निष्पादन कराया गया जिसमें कोरानसराय के राजेश कुमार बनाम अनूप सिंह, नूर मोहम्मद बनाम मुन्ना मंसूरी, मठिला गांव के सत्यनारायण यादव बनाम शिवनाथ यादव, मठिया डेरा के मीना देवी बनाम भरत गोस्वामी और बैरियां गांव के हृदय नारायण सिंह बनाम राम प्रसाद सिंह के बीच चली आ रही वर्षों पुरानी अदावत का निष्पादन किया गया। फिलहाल, दोनों पक्षों ने आपस में मिलकर रहने की कसम खाई।

chat bot
आपका साथी