यूरिया खाद को ले किसानों ने किया हंगामा

बक्सर सोमवार को कडसर के इफको बाजार में यूरिया के वितरण के दौरान यूरिया की कम उप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:12 PM (IST)
यूरिया खाद को ले किसानों ने किया हंगामा
यूरिया खाद को ले किसानों ने किया हंगामा

बक्सर : सोमवार को कडसर के इफको बाजार में यूरिया के वितरण के दौरान यूरिया की कम उपलब्धता को देखते हुए किसानों में पहले पाने की होड़ मची रही। किसान काउंटर तक पहुंचने के लिए आपस में धक्का मुक्की करने के साथ हंगामा करने लगे। जिसके चलते इफको बाजार के मैनेजर को घंटों वितरण कार्य को रोकना पड़ा। बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वितरण शुरू हो पाया। थोड़ी देर बाद पुलिस जब वहां से चली गई तो पुन: किसान हंगामा करने लगे।

हालांकि, हंगामा के बीच किसी तरह मैनेजर रमण कुमार ने 350 बैग यूरिया का वितरण कराया। जबकि इफको बाजार में दो दिन पूर्व 1250 बैग यूरिया पहुंची थी। जिसकी जानकारी किसानों को मिलते ही उनकी भीड़ जुट गई थी। इफको बाजार कडसर में यूरिया लेने के लिए एक हजार से अधिक किसान जुट गए थे। मजे की बात यह है कि सरकार एवं विभाग यूरिया की समुचित उपलब्धता की बात कर रही है। लेकिन किसानों को समुचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध नही हो पाना अपने आप में सवाल खड़ा करता है। जाहिर हो, कृषि के ऐन मौके पर किसानों की यूरिया की किल्लत ने परेशानी बढ़ा दी है। किसान यूरिया खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं। यूरिया वितरण की सूचना पर सुबह चार बजे से ही किसान कतार में लग जा रहे है लेकिन, यूरिया की कम उपलब्धता से किसान परेशान हैं। हथिया नक्षत्र शुरू होने के साथ किसानों को यूरिया की जरुरत बढ़ गई है। जिसके बावजूद समय पर किसानों को आवश्यकता के अनुसार यूरिया नहीं मिल पा रही है। नतीजा जहां यूरिया मिल रही है वहां किसान आपस में धक्का मुक्की कर पहले खाद पाने को ले हंगामा करते रहते है।

chat bot
आपका साथी