नगर पंचायत बनने के बाद भी हर इलाके में नहीं शुरू हुई सफाई

बक्सर चौसा नगर पंचायत का गठन होने के बाद स्थानीय लोगों को विकास की उम्मीद जगी थी लेकिन पु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:37 PM (IST)
नगर पंचायत बनने के बाद भी हर इलाके में नहीं शुरू हुई सफाई
नगर पंचायत बनने के बाद भी हर इलाके में नहीं शुरू हुई सफाई

बक्सर : चौसा नगर पंचायत का गठन होने के बाद स्थानीय लोगों को विकास की उम्मीद जगी थी, लेकिन पुरानी व्यवस्था के समकक्ष भी सफाई नहीं हो पा रही है। नए नगर पंचायत का क्षेत्र कई गांव को जोड़ कर बनाया गया है, लेकिन अभी तक चौसा गांव की ही साफ-सफाई तक है। पूर्णकालिक अधिकारी नहीं होने से व्यवस्था ठेकेदारों के भरोसे है और अधिकारी मानीटरिग नहीं कर पा रहे हैं।

बकि, सा़फ-सफाई की माने तो वह भी केवल कोरम पूरा किया जा रहा है। ऐसे में जन समस्याओं के निदान के संदर्भ में सोचने तथा उन्हें दूर करने को लेकर कोई विशेष पहल नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पंचायत कार्यालय में दिनभर ठीकेदारों व एक पंचायत के मुखिया का जमावड़ा लगा रहा है। ऐसे में अधिकारियों को भी जन सरोकार से कोई विशेष मतलब नहीं रहता। साफ-सफाई से महरुम है कई क्षेत्र पिछले दिनों नगर पंचायत क्षेत्र अस्तित्व में आया है। एक चयनित ठीकेदार के द्वारा चौसा नगर के कुछ इलाकों में साफ-सफाई तो किया जा रहा है। लेकिन, अभी भी नगर पंचायत के कई क्षेत्रों में साफ-सफाई ना के बराबर है। मजे की बात तो यह है कि लोगों की यह शिकायत सुनने के बाद भी अधिकारी अनसुना कर दे रहे हैं। यहां बता दिया जाय की चौसा नगर पंचायत में चौसा, नरबतपुर, खिलाफतपुर, नारायणपुर, कनक नारायनपुर,अखौरीपुर गोला व न्यायीपुर गांव जुड़े हुए हैं। जबकि, दो गांव एकदम से अनुसूचित बस्ती का गांव है। इसमें से एक गांव में प्रखण्ड मुख्यालय क्षेत्र भी शामिल है। बिना निविदा के हो गई सामग्रियों की खरीद पिछले दिनों आनन-फानन में नगर पंचायत के कार्यालय का शुभारंभ पंचायत सरकार भवन में किया गया, जिसके लिए कुर्सी-टेबल तथा अन्य फर्नीचर की खरीद भी की गई।, इस खरीद में सभी नियमों को ताक पर रखते हुए बिना इसकी निविदा प्रकाशित किए ही किसी स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से कुर्सी और टेबल वसाफ् सफाई आदि की खरीद कर ली गई। प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम का कहना है कि नगर पंचायत के लिए अभी कोई राशि आवंटित नहीं की गई है। नए नगर पंचायत में कार्य प्रारम्भ करने के लिए नगर परिषद से राशि लेकर जरूरत की सामग्री खरीद करने का निर्देश है। आवंटन के बाद राशि का समायोजन कर लिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी