पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम को सील करने में जुटे कर्मचारी

बक्सर प्रखंड के 17 पंचायतों में चुनाव संपन्न कराने के लिए ईवीएम मशीन को सील करने का काम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:37 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम को सील करने में जुटे कर्मचारी
पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम को सील करने में जुटे कर्मचारी

बक्सर : प्रखंड के 17 पंचायतों में चुनाव संपन्न कराने के लिए ईवीएम मशीन को सील करने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां के बीएन प्लस टू हाई स्कूल में चुनाव संबंधी कार्य किया जा रहा है और सभी कर्मचारी वहीं पर अपना योगदान भी करेंगे। ब्रह्मपुर प्रखंड के 17 पंचायतों में 29 नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारी प्रशासन द्वारा काफी तेजी से शुरू कर दी गई है। चुनाव के लिए ईवीएम मशीन भी यहां आ गई है। मशीन को सील करने के लिए हाई स्कूल में कर्मचारियों के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारी ईवीएम मशीन को पूरी तरह दुरुस्त कर उसे सील करने का काम कर रहे हैं। इस कार्य में ज्यादातर शिक्षकों को ही लगाया गया है। पंचायत चुनाव में चार पदों का चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जाएगा और इसके लिए कुल 2236 ईवीएम मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। अनुमंडल अधिकारी कुमार पंकज और एएसपी राज मंगलवार को हाई स्कूल में पहुंचे और मशीन के सीलिग की निगरानी करते हुए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने का आदेश कर्मियों को दिए। दोनों अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेने के साथ सील किए गए ईवीएम मशीनों को भी देखा। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई का आदेश डुमरांव के अनुमंडल अधिकारी कुमार पंकज और एएसपी श्रीराज ने मंगलवार को थाना परिसर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी करने या बाधा डालने वाले लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने इस बात पर विशेष बल दिया कि चुनाव के पहले और चुनाव के बाद किसी तरह की अनहोनी घटनाओं को रोकने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी