अस्पताल की गुणवत्ता सुधार समिति की बैठक में मदर केयर पर जोर

बक्सर। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में शनिवार को गुणवत्ता सुधार समिति की बैठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:47 PM (IST)
अस्पताल की गुणवत्ता सुधार समिति की बैठक में मदर केयर पर जोर
अस्पताल की गुणवत्ता सुधार समिति की बैठक में मदर केयर पर जोर

बक्सर। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में शनिवार को गुणवत्ता सुधार समिति की बैठक संपन्न हुई। उपाधीक्षक डॉ.अनिल कुमार भट्ट के नेतृत्व में आयोजित बैठक में उपस्थित एएनएम के साथ प्रसव कक्ष के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित कार्यों को करने, लेबर रूम से संबधित डॉक्यूमेंटेशन सही ढंग से करने का निर्देश दिया गया। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा अनुमंडल अस्पताल में स्थापित कंगारू मॉदर केअर का इस्तेमाल प्रसूति महिलाओं के बीच कराने को लेकर जीएनएम एवं ममता को जिम्मेवारी निर्धारित की गई।

इस मौके पर अस्पातल उपाधीक्षक द्वारा अस्पताल का चयन 'लक्ष्य' कायाकल्प प्रोग्राम के लिए कर लिए जाने की जानकारी से कर्मियों को अवगत कराते हुए कर्मियों को अस्पताल में सही ढंग से स्वास्थ्य सेवाओं में प्रसूति विभाग, ओटी विभाग, नवजात देखभाल इकाई को संचालित करने के लिए पाठ पढ़ाया। दूसरी ओर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीआईयूसीडी एवं प्रसव का भुगतान प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक पखवारे में क्लीनिकल रिव्यू के लिए बैठक करने पर जोर दिया गया। अस्पताल उपाधीक्षक की अध्यक्षता में आहूत बैठक के दरम्यान केअर प्रबंधक अभिषेक राय, अस्पताल प्रबंधक रविरंजन, लेखपाल संजय कुमार, मनिष कुमार, भण्डार पाल, संतोष कुमार के अलावा अस्पताल के जीएनएम सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी