हवा के झोंके और बारिश में ध्वस्त हुई बिजली अपूर्ति व्यवस्था

बक्सर शनिवार को ओले के साथ हुई हल्की बारिश में ही इलाके की विद्युत संचरण व्यवस्था पूरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:23 PM (IST)
हवा के झोंके और बारिश में ध्वस्त हुई बिजली अपूर्ति व्यवस्था
हवा के झोंके और बारिश में ध्वस्त हुई बिजली अपूर्ति व्यवस्था

बक्सर : शनिवार को ओले के साथ हुई हल्की बारिश में ही इलाके की विद्युत संचरण व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कोरोना संक्रमण काल में आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ बहुतेरे ऐसे लोग हैं जो होम आइसोलेट हैं। ऐसे में रात आठ बजे से पौने तीन बजे तक मामूली खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप रहने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जरा सी हवा या बारिश में बिजली बंद होना सिमरी पीएसएस के लिए आम बात हो गई है।

इलाके में तार बदलने के नाम पर नामित कार्य एजेंसी द्वारा की गई हिला हवाली भी इस समस्या का एक प्रमुख कारण है। शैलेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, संतोष राय, अनिल शर्मा, सुधीर राम, संजय राय, अनिल पांडेय, अशोक राय, अजय साह, महेंद्र माली, दिलीप गुप्ता आदि इलाके के उपभोक्ताओं ने बताया कि वर्षों पुराने हो चुके उच्च विद्युत क्षमता वाले तारों को कुछ माह पूर्व विभाग से नामित कार्य एजेंसी द्वारा बदला गया था। निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य नहीं कराने के चलते स्थिति में बदलाव नहीं हुआ। इतना ही नहीं उपयोग में लाए गए गुणवत्ता हीन विद्युत खंभे भी हवा का एक झोंका सहने में नाकाम साबित हो रहे हैं। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी के कनीय अभियंता रौनक राज ने बताया कि उच्च क्षमता वाले तार में आए फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि, मानव बल के सदस्यों के अथक प्रयास से रात में ही पीएसएस के तीनों फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। दूसरी ओर अनुमंडल के चौगाई प्रखंड में भी 12 घंटे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही, इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी