डुमरांव अस्पताल को मिले आक्सीजन सिलेंडर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

बक्सर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अनुमंडल अस्पताल को हर स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:44 PM (IST)
डुमरांव अस्पताल को मिले आक्सीजन सिलेंडर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
डुमरांव अस्पताल को मिले आक्सीजन सिलेंडर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

बक्सर : कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अनुमंडल अस्पताल को हर स्तर से तैयार करने में जुटा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कुल 70 बेड वाले कोरोना वार्ड को बढ़ाकर 100 बेड में तब्दील कर दिया गया है। इसी क्रम में विभाग द्वारा अस्पताल को 14 ऑक्सीजन कॉसंट्रेटर मशीन एवं 35 जम्बो गैस सिलेडर उपलब्ध कराया गया। वहीं, ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू कराने को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा निर्माण एजेंसी की मांग के अनुसार जेनरेटर सेट की खरीद करने की प्रक्रिया जारी है।

प्रबंधन सूत्रों की मानें तो जुलाई के अंतिम सप्ताह तक ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाने की संभावना है। अस्पताल में पहले से 1 दर्जन ऑक्सीजन कासंट्रेटर मशीन उपलब्ध है। अस्पताल में करीब 70 रोगियों को बेड-टू-बेड आक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था दुरूस्त की जा चुकी है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सतर बेड से बढ़ाकर कुल एक सौ बेड तक आक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था की तैयारियां जारी है। इस आशय की पुष्टि अस्पताल के डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए रोगियों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में साधन एवं संसाधन उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। डॉ.सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने के लिए निर्माण एजेंसी की मांग के अनुसार बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया है। जेनरेटर सेट उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन द्वारा जेनरेटर खरीदने की प्रक्रिया जारी है। डीएस ने बताया कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी के लिए मेडिकल टीम का गठन करने की कवायद जिला स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि दीदी का रसोई घर एवं कैंटीन के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। रसोई घर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद रोगियों के बीच भोजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी