बक्सर में दो सौ से पांच सौ रुपये में मिल रही डमी ईवीएम

बक्सर। का हो काका देखत बाड़ न इहे ई वीएम मशीनवा ह..आ चिन्हल इहे चुनाव चिहवा बा जेकरे पर बटन दबा देबे का। यह नजारा है राजपुर का। राजपुर में 29 सितम्बर को चुनाव होगा इससे पहले ही विभिन्न चार पदों के प्रत्याशियों द्वारा ईवीएम मशीन ही उपलब्ध कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:07 PM (IST)
बक्सर में दो सौ से पांच सौ रुपये में मिल रही डमी ईवीएम
बक्सर में दो सौ से पांच सौ रुपये में मिल रही डमी ईवीएम

बक्सर। का हो काका देखत बाड़ न इहे ई वीएम मशीनवा ह..आ चिन्हल इहे चुनाव चिहवा बा जेकरे पर बटन दबा देबे का। यह नजारा है राजपुर का। राजपुर में 29 सितम्बर को चुनाव होगा, इससे पहले ही विभिन्न चार पदों के प्रत्याशियों द्वारा ईवीएम मशीन ही उपलब्ध कर लिया गया है। इसमें ताज्जुब होने वाली बात नहीं, यह असली ईवीएम मशीन नहीं बल्कि ईवीएम की डमी है। इसकी कीमत बाजार में दो सौ से पांच सौ रुपये है। शनिवार को राजपुर में इसकी बिक्री खूब हुई।

बकायदा राजपुर में इसके लिए पांच से छह बड़े-बड़े स्टाल लगाए गए थे। जहां पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए डमी ईवीएम मशीन से लेकर चुनाव चिन्ह युक्त कैप, बिल्ला, बैलेट, टी-शर्ट छोटे-छोटे झंडे आदि प्रचार सामग्री बेचे जा रहे थे। वहां स्टाल लगाए मोहन चौधरी ने बताया कि ईवीएम मशीन की बिक्री अन्य प्रचार सामग्रियों से अच्छी है। इसकी कीमत दो सौ से पांच सौ है। यह एक तरह से ईवीएम का डमी वाला खिलौना है, जिसे दबाने के बाद लाइट के साथ पी की आवाज भी निकलती है। बशर्ते दो सौ की कीमत वाली ईवीएम मोटे प्लास्टिक पेपर की है, जबकि पांच सौ कीमत वाली ईवीएम फाइबर वाले प्लास्टिक की है। हालांकि, दोनों का कार्य सेम है। गौरतलब हो कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के राजपुर प्रखण्ड के सभी 19 पंचायतों में विभिन्न पदों का 29 सितम्बर को मतदान कराया जाना है। इस बार पंचायत के सिरमौर पद मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव ईवीएम मशीन व सरपंच तथा वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जा रहा है। पंचायत चुनाव में नए तरह से ईवीएम मशीन से वोटिग होने को लेकर अपने मतदाताओं को प्रत्याशी ईवीएम मशीन दिखा पहचान करा रहे है।

chat bot
आपका साथी