खेखसी के डॉ.रविन्द्र ओझा बने पूर्णिया विवि के कुलसचिव

बक्सर प्रखंड अंतर्गत खेखसी गांव के डॉ.रविन्द्र ओझा को पूर्णिया विश्विद्यालय का रजिस्ट्रार गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:24 PM (IST)
खेखसी के डॉ.रविन्द्र ओझा बने पूर्णिया विवि के कुलसचिव
खेखसी के डॉ.रविन्द्र ओझा बने पूर्णिया विवि के कुलसचिव

बक्सर : प्रखंड अंतर्गत खेखसी गांव के डॉ.रविन्द्र ओझा को पूर्णिया विश्विद्यालय का रजिस्ट्रार गुरुवार को नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार सहित गांव में ़खुशी का माहौल बना हुआ है। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान के निर्देश पर यह नियुक्ति हुई है। डॉ.ओझा आरडीएस कॉलेज मुजफरपुर के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। इनका पैतृक गांव इटाढ़ी प्रखण्ड का खेखसी गांव है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है। ये बीआरए बिहार विश्विद्यालय में कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विवि में लॉ अफसर और एनएसएस को को-ऑर्डिनेटर रहे हैं। इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डॉयरेक्टर भी रह चुके हैं। पूर्णिया विश्विद्यालय के कुलसचिव बनने पर बधाई देते हुए उनके बड़े भाई करुनानिधान ओझा ने कहा कि पढ़ने की ललक बचपन से ही थी। बधाई देनेवालो में विश्वामित्र ओझा, सोनू ओझा, बसांव से रामाकांत ओझा व महिला के योगेंद्र ओझा सहित अन्य लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी