आइएमए के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बने डॉ.महेन्द्र

बक्सर। शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.महेन्द्र प्रसाद को लगातार पांचवीं बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं डॉ.वी के सिंह को लगातार सातवीं बार सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया है। रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांगण में डॉक्टर्स-डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को आइएमए का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र प्रसाद ने की। इस दौरान पुरानी टीम पर ही मुहर लगा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST)
आइएमए के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बने डॉ.महेन्द्र
आइएमए के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बने डॉ.महेन्द्र

बक्सर। शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.महेन्द्र प्रसाद को लगातार पांचवीं बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं, डॉ.वी के सिंह को लगातार सातवीं बार सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया है। रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांगण में डॉक्टर्स-डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को आइएमए का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र प्रसाद ने की। इस दौरान पुरानी टीम पर ही मुहर लगा दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की गठित टीम में कोई हेरफेर किए बगैर अगले साल के लिए उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाए। सचिव डॉ.सिंह ने बताया कि पुरानी गठित टीम में शामिल सभी सदस्यों को उन्हीं पदों पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इससे पूर्व डॉक्टर्स-डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ डॉ.विधान चंद्र राय को याद किया गया और स्वास्थ्य जगत में उनके योगदान की सराहना की गई। मौके पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने अपनी बात रखी और उन्हें शिद्दत से याद किया। इस क्रम में शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ.विनोद सिंह को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.सीएम सिंह, डॉ.शैलेश राय, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.तनवीर फरीदी, डॉ.तुषार सिंह, डॉ.जयंत, डॉ.ए के सिंह, डॉ.राजेश सिंह, डॉ.दिलशाद, डॉ.अजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी