दो पक्ष के विवाद में दर्जनों राउंड गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

बक्सर नावानगर थाना क्षेत्र के बुढेला गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:53 PM (IST)
दो पक्ष के विवाद में दर्जनों राउंड गोलीबारी, कोई हताहत नहीं
दो पक्ष के विवाद में दर्जनों राउंड गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

बक्सर : नावानगर थाना क्षेत्र के बुढेला गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान जमकर गोलीबारी की सूचना है। हालांकि, गोलीबारी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रात भर हलकान रही, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक बरामद किया है। एक पक्ष द्वारा प्रमाण के रूप में खोखा भी प्रस्तुत किया गया है, जबकि पुलिस गोली चलने की बात से इंकार कर रही है। हालांकि पुलिस ने एक पक्ष से सोनू पांडे और दूसरे पक्ष से मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बुढेला गांव में किसी की बारात आई थी, तभी रात के 11 बजे के करीब अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा। घटना के संदर्भ में स्थानीय गांव के रहने वाले योगेंद्र पांडेय का कहना है कि, तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने उन्हें तथा उनके पुत्र को मारने के लिए अंधाधुंध गोलियां चलाई है। लेकिन, किसी तरह मंदिर में छुप कर उनलोगों ने अपनी जान बचाई। नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर आरोप लगाए जा रहा है उन लोगों के साथ योगेंद्र पांडेय का पुराना विवाद है। शनिवार की दोपहर में खेत से मिट्टी काटने को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। शाम में गांव में किसी के यहां बारात आई थी, जिसमें शामिल होने के लिए दूसरे पक्ष के लोग तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी बाइक योगेंद्र पांडेय के दरवाजे के सामने खड़ी की थी। यह बात योगेंद्र पांडेय को नागवार गुजरी तथा उन्होंने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। शादी समारोह से लौटकर जब दूसरे पक्ष के लोग अपनी बाइक लेने पहुंचे तो क्षतिग्रस्त बाइक को देख दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें लाठी-डंडे चले हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि गोलीबारी किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। मौके से जब्त तीन बाइकों में अपाची गाड़ी परमानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी हरेन्द्र यादव का बताया गया है। हरेंद्र यादव के पुत्र मुन्ना यादव ने योगेन्द्र पाण्डेय के पक्ष द्वारा गोली चलाए जाने का आरोप लगाया है, वही योगेन्द्र पाण्डेय ने हरेंद्र यादव के पुत्र मुन्ना यादव समेत कई नामजदों पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी