कंटेन्मेंट जोन का डीएम-एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

बक्सर जिलाधिकारी अमर समीर और पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने नावानगर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:13 AM (IST)
कंटेन्मेंट जोन का डीएम-एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश
कंटेन्मेंट जोन का डीएम-एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

बक्सर : जिलाधिकारी अमर समीर और पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने नावानगर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा एंव रूपसागर कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन हेतु विभागीय निदेशों का अक्षरश: अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा न ही कोई व्यक्ति जोन के बाहर जायेंगे। सभी रास्तों की बैरिकेडिग करते हुए कंटेन्मेंट जोन का फ्लेक्स चस्पाया जाए। सभी गांव वालों और आसपास के निवासियों को अपने-अपने घरों में ही रहने को कहा जाए। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर पूरी तरह चैकसी बरती जाय। थोड़ी सी चूक सभी के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए पूरी तरह सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक सामग्रियों की होम डिलिवरी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स है तथा अपने कर्तव्यों का निवर्हन पर तारीफ करते हुए पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ लोगों की पूरी तत्परतापूर्वक सेवा करने की बात कही। विदित हो कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। ज्ञात हो कि सोनवर्षा पंचायत में दो दिन हुए कोरोना टेस्ट में 25 कोरोना पॉजेटिव की पुष्टि हुयी है। इसी प्ररिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कंटेन्मेंट जोन में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी